सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 4531. The women's (single) title of the French Open 2020 was won by which of the following players? निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन 2020 में महिला (एकल) का खिताब जीता है?(a) Iga Swiatek/इगा स्वियातेक(b) Petra Kuitova/पेत्रा क्वितोका(c) Serena Williams/सेरेना विलियम्स(d) Sophia Kenin/सोफिया केनिनCorrect Answer: (a) Iga Swiatek/इगा स्वियातेकSolution:फ्रेंच ओपन 2020 का आयोजन 27 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2020 के मध्य हुआ। इसमें पुरुष एकल विजेता राफेल नडाल व महिला विजेता पोलैण्ड की इगा स्वियातेक थीं। फ्रेंच ओपन 2023 के पुरुष विजेता नोवाक जोकोविक (सर्बिया) तथा महिला एकल की विजेता इगा स्वियातेक (पोलैंड) हैं।32. India-born 'Wovel Ramkalawan' has been recently elected President of which of the following countries? भारत में जन्मे 'वोवेल रामकलावन' हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?(a) Guyana/गुयाना(b) Fiji/फिजी(c) Surinam/सुरीनाम(d) Seychelles/सेशेल्सCorrect Answer: (d) Seychelles/सेशेल्सSolution:भारत में जन्में 'वोवेल रामकलावन' हिन्द महासागर में स्थित दीपीय देश सेशेल्स के नये राष्ट्रपति अक्टूबर 2020 में निर्वाचित हुए।33. On October 31, 2020 the first sea-plane has been launched from which place? 31 अक्टूबर, 2020 को भारत में पहली समुद्री हवाई जहाज ने निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ से उड़ान भरी है?(a) Mumbai/मुम्बई(b) Kolkata/कोलकाता(c) Ahmedabad/अहमदाबाद(d) Panjim/पंजिमCorrect Answer: (c) Ahmedabad/अहमदाबादSolution:31 अक्टूबर 2020 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की पहली समुद्री हवाई जहाज सेवा का उद्घाटन किया। इसका संचालन अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक होगा।34. Match List-I with List-II and select correct answer from the code given below: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए। List-I/सूची-I (Event/कार्यक्रम)List-II/सूची-II (Place/स्थल)A. 105th Indian Science Congress/105वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस1. Bangalore बेंगलुरूB. 106th Indian Science Congress/106वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस2. Pune/पूणेC. 107th Indian Science Congress/107वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस3. Imphal इम्फालD. 108th Indian Science Congress/108वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस4. Jalandhar जालंधर ABCD(a)1234(b)2314(c)3421(d)3412 (a) A-1, B-2, C-3, D-4(b) A-2, B-3, C-1, D-4(c) A-3, B-4, C-2, D-1(d) A-3, B-4, C-1, D-2Correct Answer: (d) A-3, B-4, C-1, D-2Solution:(कार्यक्रम)(स्थल)(A) 105 वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेसइम्फाल(B) 106 वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेसजालंधर(C) 107 वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेसबेंगलुरू(D) 108 वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेसपुणेनोट- कोविड-19 प्रसार के कारण 108 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस को पुणे की जगह नागपुर में आयोजित किया गया।35. Which of the following Arab countries has not normalised relations with Israel? निम्नलिखित अरब देशों में से किसने इजराइल के साथ संबंध सामान्य नहीं किए हैं?(a) Sudan/सूडान(b) Bahrain/बहरीन(c) Jordan/जॉर्डन(d) Kuwait/कुवैतCorrect Answer: (d) Kuwait/कुवैतSolution:विकल्प में दिये गये देशों में से कुवैत को छोड़कर शेष तीनों देशों का इजराइल के साथ सामान्य संबंध है। 13 अगस्त 2020 को यूएई ने भी इजराइल के साथ ऐतिहासिक संबंध स्थापित करने के लिए शांति समझौता किया। वर्तमान में मिस्त्र, जार्डन, यूएई, बहरीन और सूडान के साथ इजराइल के सामान्य संबंध हैं।36. Recently, the first "Gender Social Norms Index" was released by which of the following? हाल ही में पहला "लैंगिक सामाजिक मानक सूचकांक" निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया गया है?(a) World Bank/विश्व बैंक(b) World Bank and United Nations Development Program/विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(c) World Bank and NITI Aayog विश्व बैंक और नीति आयोग(d) United Nations Development Program संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रमCorrect Answer: (d) United Nations Development Program संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रमSolution:पहला 'लैंगिक सामाजिक मानक सूचकांक' संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी किया गया है। इस सूचकांक में यह बताया गया है कि लगभग 90% लोग महिलाओं के प्रति पक्षपाती हैं। इस मामले में पाकिस्तान का पहला स्थान है। इसके पश्चात् कतर/नाइजीरिया और जिम्बाब्वे का स्थान है।37. 'Mumbai: Kolkata:: Mangalore' are related in some way. Choose from following which has the same relation with them. 'मुम्बई: कोलकाता मैंगलोर' के मध्य एक सम्बन्ध है। निम्नलिखित में से कौन उसी प्रकार उनसे सम्बन्धित है।(a) Hyderabad/हैदराबाद(b) Cochin/कोचीन(c) Delhi/दिल्ली(d) Jaipur/जयपुरCorrect Answer: (b) Cochin/कोचीनSolution:मुम्बई, कोलकाता और मैंगलोर तीनों बंदरगाह नगर हैं। विकल्प (b) में दिया गया कोचीन (केरल) शहर भी एक बंदरगाह है।38. Arrange the following words in meaningful order and select correct answer from code given below: निम्नलिखित शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।1. Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश2. Universe/ब्रह्मांड3. Prayagraj/प्रयागराज4. World/विश्व5. India/भारत(a) 3, 1, 4, 5, 2(b) 1, 3, 5, 4, 2(c) 3, 1, 5, 4, 2(d) 3, 1, 2, 4, 5Correct Answer: (c) 3, 1, 5, 4, 2Solution:उपरोक्त प्रश्न का सही क्रम है प्रयागराज-उत्तर प्रदेश- भारत विश्व-ब्रह्माण्ड। अतः 3, 1, 5, 4, 2 सही क्रम है। इस प्रकार विवध (c) सही है।39. Consider the following statements with reference to Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) Scheme: अटल मिशन फार रिजुवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) योजना से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः1. 400 cities have been covered under this mission/ इस मिशन के अंतर्गत 400 शहरों को रखा गया है।2. The AMRUT Scheme covers 60% of the country's urban population/अमृत योजना में 'देश की 60% नगरीय आबादी को समाहित किया गया है।Which of the above statement(s) is/are correct? उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?(a) Only 1/केवल 1(b) Only 2/केवल 2(c) Both 1 and 2/1 और 2 दोनों(d) Neither 1 nor 2/न तो 1 न ही 2Correct Answer: (b) Only 2/केवल 2Solution:अटल मिशन फार रिजुवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) योजना की शुरुआत 25 जून, 2015 को हुई थी जिसका उद्देश्य सभी शहरों में जलापूर्ति, साफ-सफाई और सीवेज कनेक्शन प्रदान करना है। इस मिशन के अन्तर्गत 500 शहरों को रखा गया है। देश की 60% नगरीय आबादी को यह समाहित करती है। इस प्रकार (1) गलत तथा (2) सही है। अमृत 2.0 को 1 अक्टूबर, 2021 को 5 वर्षों (वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26) के लिए लांच किया गया है।40. Who is the founder of 'Gulabi Gang Movement'? 'गुलाबी गैंग आंदोलन' का संस्थापक कौन है?(a) Jaya Tiwari/जया तिवारी(b) Sampat Pal/सम्पत पाल(c) Kamla Bhasin/कमला भसीन(d) Vandana Shiva/वंदना शिवाCorrect Answer: (b) Sampat Pal/सम्पत पालSolution:'गुलाबी गैंग आन्दोलन' की शुरुआत वर्ष 2006 में सम्पत पाल देवी द्वारा किया गया था। इसका उद्देश्य पीड़ित व परित्यक्त महिलाओं को आश्रय प्रदान कर उनका सशक्तीकरण करना था।Submit Quiz« Previous12345Next »