Assertion (A): Cities in western countries have more females as compared to male.
अभिकथन (A) : पश्चिमी देशों के नगरों में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक पायी जाती है।
Reason (R): In western countries, agriculture work is done with new technology in which men have more participation.
कारण (R) : पश्चिमी देशों में कृषि कार्य नवीन तकनीकों से किये जाते हैं, जिसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है।
Choose the correct answer from the code given below. नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:पश्चिमी देशों के नगरों में पुरूषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक पाई जाती है। पश्चिमी देशों में कृषि कार्य नवीन तकनीकों से किये जाते हैं, जिसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है। अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सहीं हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। अतः उत्तर (b) सही है।