सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 45

41. With reference to the Hindu Nayab Wazirs of Oudh Sultanate, which of the following statement(s) is/are correct? अवध सल्तनत के हिन्दू नायब वजीर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. Raja Tikait Ram was 'Artha Mantri' of Nawab Aasafudaullah/राजा टिकैत राय, नवाब आसुफुद्दौला के 'अर्थ मंत्री' थे।

2. Usually there were certain Hindu castes who were placed high positions in the State of Nawabs of Oudh/अवध के नवाबों के राज्य में सामान्यतया कतिपय हिन्दू जातियों के लोगों को उच्च स्थान प्राप्त था।

Select the correct answer from the code given below: नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (c) Both 1 and 2/1 और 2 दोनों
Solution:राजा टिकैत राय, नवाब आसफुदीना के अर्थ मंत्री थे यह कथन सत्य है। अवध के नवाबों के राज्य में कतिपय हिन्दू जातियों के लोगों को उच्च स्थान प्राप्त था। यह कथन भी सत्य है। अतः विकल्प (c) सही है।

42. Rajiv Gandhi National Aviation University is situated in U.P. at राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय उ.प्र. में कहाँ स्थित है?

Correct Answer: (c) Fursatganj/फुरसतगंज में
Solution:राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज (रायबरेली) में स्थित है। इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। उत्तर प्रदेश में छः केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैं।

43. Match List-I with List-II and select correct answer from the code given below : सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

List-I/सूची-I (Mission/मिशन)List-II/सूची-II Launching year (प्रारम्भ करने का वर्ष)
A. National Mission for Enhanced Energy Efficiency राष्ट्रीय संवर्द्धित ऊर्जा क्षमता मिशन1. 2009
B. National Water Mission राष्ट्रीय जल मिशन2. 2011
C. National Mission for Sustaining the Himalayan Ecosystem/राष्ट्रीय पारिस्थितिकी संपोषण हिमालयी3. 2014
D. National Mission for Sustainable Agriculture/राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन4. 2008

 

ABCD
(a)1342
(b)1234
(c)2314
(d)1342

 

Correct Answer: (b)
Solution:
सूची-I(मिशन)सूची-II(प्रारम्भ वर्ष)
(A) राष्ट्रीय संवर्द्धित ऊर्जा क्षमता मिशन2009
(B) राष्ट्रीय जल मिशन2011
(C) राष्ट्रीय हिमालयी पारिस्थितिकी सम्पोषण मिशन2014
(D) राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन2008

44. Given below are two statements, one is labelled as Assertion (A) and other as Reason (R). नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

Assertion (A): Cities in western countries have more females as compared to male.

अभिकथन (A) : पश्चिमी देशों के नगरों में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक पायी जाती है।

Reason (R): In western countries, agriculture work is done with new technology in which men have more participation.

कारण (R) : पश्चिमी देशों में कृषि कार्य नवीन तकनीकों से किये जाते हैं, जिसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है।

Choose the correct answer from the code given below. नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:पश्चिमी देशों के नगरों में पुरूषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक पाई जाती है। पश्चिमी देशों में कृषि कार्य नवीन तकनीकों से किये जाते हैं, जिसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है। अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सहीं हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। अतः उत्तर (b) सही है।

45. Given below are two statements, one is labelled as Assertion (A) and other as Reason (R). नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

Assertion (A): Pakistan has greater racial and ethnic diversity than Bangladesh.

अभिकथन (A) : पाकिस्तान में बांग्लादेश की तुलना में अधिक नस्लीय और जातीय विविधिता है।

Reason (R): Punjabi is the official language of Pakistan where most people use Urdu language in speaking.

कारण (R): पंजाबी, पाकिस्तान की अधिकारिक भाषा है जबकि अधिकांश लोग बोलने में उर्दू भाषा का प्रयोग करते हैं।

Choose the correct answer from the code given below. नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) (A) is true but (R) is false (A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है
Solution:पाकिस्तान में बांग्लादेश से अधिक नस्लीय और जातीय विविधता पाई जाती है। अतः कथन (A) सही है। पाकिस्तान की आधिकारिक भाषा 'पंजाबी' नहीं उर्दू है। वहाँ की अधिकांश जनता उर्दू भाषा ही बोलती है। अतः कारण (R) गलत है।