सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2017 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3011. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?(a) उपार्जन(b) उपनिवेश(c) चक्षु(d) घरेलूCorrect Answer: (d) घरेलूSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'घरेलू' शब्द विशेषण का सर्वाधिक उचित विकल्प है।12. 'उलाहना' शब्द का तत्सम रूप होगा-(a) ओरहन(b) उपालंभ(c) निन्दा(d) झगड़ा करनाCorrect Answer: (b) उपालंभSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'उलाहना' शब्द का तत्सम रूप 'उपालंभ' होगा।13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?(a) भष्म(b) फाल्गुण(c) भीष्म(d) मृन्मयCorrect Answer: (c) भीष्मSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'भीष्म' शब्द सर्वाधिक शुद्ध है। अन्य शब्दों के शुद्ध रूप निम्नलिखित हैं-अशुद्धशुद्धभष्मभस्मफाल्गुणफाल्गुनमृन्मयमृण्मय14. उत्तरायण का विलोम है-(a) पलायन(b) विस्थापन(c) ईशान(d) दक्षिणायनCorrect Answer: (d) दक्षिणायनSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'उत्तरायण' का विलोम शब्द 'दक्षिणायन' है।15. निम्नलिखित में से विशेष्य एवं विशेषण की दृष्टि से एक युग्म गलत है-(a) क्रोध-क्रुद्ध(b) आसक्ति-आसक्त(c) आकर्षण-आकृष्ट(d) ईर्ष्या-उपेक्षाCorrect Answer: (d) ईर्ष्या-उपेक्षाSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में विशेष्य और विशेषण की दृष्टि से गलत युग्म 'ईर्ष्या-उपेक्षा' है, क्योंकि दोनों ही संज्ञा रूप हैं, जिनका विशेष्य-विशेषण रूप 'ईर्ष्या-ईर्ष्यालु' तथा 'उपेक्षा- उपेक्षित' है।16. 'स्तब्ध' के लिए सही विलोम है-(a) अनस्तब्ध(b) प्रारब्ध(c) अस्तब्ध(d) लब्धCorrect Answer: (c) अस्तब्धSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'स्तब्ध' के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द 'अस्तब्ध' है।17. 'वर्तिका' शब्द का तद्भव रूप होगा-(a) मातृका(b) कृतिका(c) लतिका(d) बत्तीCorrect Answer: (d) बत्तीSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'वर्तिका' का तद्भव रूप 'बत्ती' है।18. 'कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग' के लिए एक शब्द है-(a) कर्णफूल(b) कर्णाभरण(c) कर्णपाली(d) कर्णCorrect Answer: (c) कर्णपालीSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में वाक्यांश 'कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग' के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द 'कर्णपाली' है।19. आवर्तक का सही विलोम है-(a) प्रवर्तक(b) अनावर्तक(c) सवर्तक(d) समर्थकCorrect Answer: (b) अनावर्तकSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'आवर्तक' का सही विलोम शब्द 'अनावर्तक' है।20. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?(a) राम और श्याम सम्बधी चर्चा(b) राम और श्याम से सम्बद्ध चर्चा(c) राम और श्याम विषयक चर्चा(d) राम और श्याम से सम्बन्धित चर्चाCorrect Answer: (c) राम और श्याम विषयक चर्चाSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में सर्वाधिक शुद्ध वाक्य 'राम और श्याम विषयक चर्चा' है।Submit Quiz« Previous123Next »