सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2017 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3021. 'जो बहुत बोलता है' वाक्य के लिए एक शब्द है-(a) वक्ता(b) प्रवक्ता(c) वाचाल(d) प्रखरCorrect Answer: (c) वाचालSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में वाक्यांश 'जो बहुत बोलता है' के लिए एक शब्द 'वाचाल' है।22. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का सही युग्म है-(a) लोहकार-लोहार(b) लच्छ-लाख(c) अरघट्ट-रहट(d) मिश्ट-मीठाCorrect Answer: (c) अरघट्ट-रहटSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में तत्सम तद्भव का सही युग्म 'अरघट्ट-रहट' है। अन्य विकल्पों के शुद्ध युग्म रूप हैं- लौहकार-लोहार, लक्ष-लाख, मिष्ट-मीठा।23. 'सिंघाड़ा' का तत्सम रूप है-(a) श्रृंगाटक(b) सुघट्ट(c) शिंघाड़ा(d) श्रृंगCorrect Answer: (a) श्रृंगाटकSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में से कोई भी विकल्प शुद्ध नहीं है, क्योंकि 'सिंघाड़ा' का तत्सम रूप 'श्रृंगाटक' है।24. 'जिसका निवारण अत्यन्त कष्ट से किया जा सके' के लिए एक शब्द है-(a) अनिवार(b) निर्निवार(c) दुर्निवार(d) कुनिवारCorrect Answer: (c) दुर्निवारSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में वाक्यांश 'जिसका निवारण अत्यन्त कष्ट से किया जा सके' के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द 'दुर्निवार' है।25. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से गलत है?(a) पाँचवाँ(b) गाँधी(c) बाँस(d) आंखCorrect Answer: (d) आंखSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में वर्तनी की दृष्टि से 'आंख' शब्द गलत है। इसका शुद्ध रूप 'आँख' है।26. 'मोहन सुन्दर बालक है' वाक्य में विशेष्य है-(a) मोहन(b) सुन्दर(c) बालक(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) बालकSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'मोहन सुन्दर बालक है' में विशेष्य 'बालक' है क्योंकि 'सुन्दर' शब्द उसकी विशेषता बतलाता है।27. 'जो पान करने योग्य नहीं है' के लिए एक शब्द है-(a) अपथ्य(b) अभक्ष्य(c) आगम्य(d) अपेयCorrect Answer: (d) अपेयSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में वाक्यांश 'जो पान करने योग्य नहीं है' के लिए उपयुक्त एक शब्द 'अपेय' है।28. निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही युग्म है-(a) अधिष्ठित-प्रतिष्ठित(b) आस्था-विश्वास(c) असूया-अनसूया(d) प्रमुख-विमुखCorrect Answer: (c) असूया-अनसूयाSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में विलोम की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त युग्म 'असूया-अनसूया' है। अन्य शब्द युग्म असंगत हैं, जिनका विलोम निम्नलिखित है-शब्दविलोमअधिष्ठितअनधिप्रतिष्ठितअप्रतिष्ठितआस्थाअनास्थाविश्वासअविश्वासप्रमुखसामान्य, गौणविमुखउन्मुख, सम्मुख29. निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से सही युग्म है-(a) विशेष-आशेष(b) विपत्ति-आपत्ति(c) स्वतन्त्रता-स्वाधीनता(d) वक्र-ऋजुCorrect Answer: (d) वक्र-ऋजुSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में विलोम की दृष्टि से सही युग्म 'वक्र-ऋजु' है। अन्य शब्द युग्म प्रश्न से असंगत हैं शेष शब्दों के विलोम निम्नवत् हैं-शब्दविलोमविशेषसामान्य, साधारणविपत्तिसम्पत्तिस्वतन्त्रतापरतन्त्रता30. निम्न शब्दों में विशेष्य है-(a) श्वेत(b) जीर्ण(c) गरीब(d) किताबCorrect Answer: (d) किताबSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में 'किताब' विशेष्य शब्द है, जबकि अन्य शब्द विशेषण हैं।Submit Quiz« Previous123