सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2014 सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण हल प्रश्न-पत्रTotal Questions: 301. 'आहूत' का विलोम शब्द है-(a) हूत(b) अनहूत(c) अपहृत(d) अनाहूतCorrect Answer: (d) अनाहूतSolution:व्याख्या - 'आहूत' का विलोम शब्द 'अनाहूत' है। शेष विकल्प तर्कसंगत नहीं हैं।2. 'अथ' का विलोम शब्द है-(a) अथक(b) पृथक(c) इति(d) अतिCorrect Answer: (c) इतिSolution:व्याख्या- 'अथ' का विलोम शब्द 'इति' होगा। शेष विकल्प तर्कसंगत नहीं हैं।3. 'वादी' का विलोम शब्द है-(a) अवादी(b) विवादी(c) प्रतिवादी(d) अनावादीCorrect Answer: (c) प्रतिवादीSolution:व्याख्या- 'वादी' का विलोम शब्द 'प्रतिवादी' होगा। शेष विकल्प तर्क संगत नहीं हैं। पृथक का विलोम संयुक्त तथा अति का विलोम न्यून होगा।4. 'अवर' का विलोम शब्द है-(a) लघु(b) प्रवर(c) सुवर(d) कनिष्ठCorrect Answer: (b) प्रवरSolution:व्याख्या - 'अवर' का विलोम शब्द 'प्रवर' होगा। जबकि 'लघु' का विलोम 'गुरु' तथा 'कनिष्ठ' का विलोम 'वरिष्ठ' एवं 'सुवर' का विलोम 'कुवर' होगा।5. 'जटिल' का विलोम शब्द है-(a) सरल(b) कुटिल(c) सहज(d) अजटिलCorrect Answer: (a) सरलSolution:व्याख्या - 'जटिल' का विलोम शब्द 'सरल' है। जबकि कुटिल का भी विलोम 'सरल' होगा तथा 'सहज' का विलोम 'असहज' होगा।6. विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-(a) आयात-निर्यात(b) दृश्य-अदृश्य(c) प्रत्यक्ष-परोक्ष(d) आमिष-सामिषCorrect Answer: (d) आमिष-सामिषSolution:व्याख्या - विलोम की दृष्टि से 'आमिष-सामिष' युग्म अशुद्ध है। इसका शुद्ध युग्म 'आमिष-निरामिष' होगा। जबकि आयात-निर्यात, दृश्य-अदृश्य, प्रत्यक्ष-परोक्ष विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म हैं।7. निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :(a) उज्ज्वल(b) वैमनस्यता(c) कवित्री(d) प्रमाणिकCorrect Answer: (a) उज्ज्वलSolution:व्याख्या- 'उज्ज्वल' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। जबकि कवित्री का 'कवयित्री' तथा प्रमाणिक का प्रामाणिक' एवं वैमनस्यता का 'वैमनस्य' शुद्ध वर्तनी' होगा।8. निम्नलिखित शब्दों में किसकी वर्तनी शुद्ध है?(a) संन्यास(b) प्रत्यूपकार(c) दुरावस्था(d) कैलाषCorrect Answer: (a) संन्यासSolution:व्याख्या - 'संन्यास' शब्द की वर्तनी शुद्ध है जबकि अन्य विकल्प में दिए गये शब्दों की शुद्ध वर्तनी होगी।अशुद्धशुद्धप्रत्यूपकारप्रत्युपकारदुरावस्थादुरवस्थाकैलाषकैलास9. निम्न में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :(a) उद्घोष(b) एकता(c) तात्कालिक(d) उपरोक्तCorrect Answer: (d) उपरोक्तSolution:व्याख्या - 'उपरोक्त' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। इसका शुद्ध वर्तनी 'उपर्युक्त' होगा। शेष विकल्प वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।10. निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य अशुद्ध है :(a) काशी सदैव से भारतीय संस्कृति का केन्द्र रहा है।(b) गाँधीजी का चरखा चलाना 'स्वदेशी' का प्रतीक था।(c) वन-जीवन के कष्टों का भय भी सीता को राम के अनुगमन से रोक नहीं सका।(d) अपनी कुशल रणनीति से शिवाजी ने विपक्षियों के छक्के छुड़ा दिये थे।Correct Answer: (a) काशी सदैव से भारतीय संस्कृति का केन्द्र रहा है।Solution:व्याख्या - 'काशी सदैव से भारतीय संस्कृति का केन्द्र रहा है।' यह अशुद्ध वाक्य है। क्योंकि इस वाक्य में 'काशी' शब्द कर्ता है जो सदैव स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है। अतः 'रहा है' के स्थान पर 'रही है' होना चाहिए। शेष सभी शुद्ध वाक्य हैं।Submit Quiz123Next »