सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (प्री.) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6021. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है :(a) यह रूमाल अच्छी है।(b) उसकी दही खट्टी है।(c) कई हाथियां जा रही हैं।(d) उसका मकान बहुत अच्छा है।Correct Answer: (d) उसका मकान बहुत अच्छा है।Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य है- उसका मकान बहुत अच्छा है। शेष विकल्पों के वाक्य अशुद्ध हैं।22. इनमें से शुद्ध वाक्य है :(a) डॉ. गुप्ता हमारे पृभारी हैं।(b) आज मैं इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।(c) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ है।(d) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।Correct Answer: (d) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य है- हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। शेष विकल्पों के वाक्य अशुद्ध हैं।23. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी का शब्द है :(a) वाँड्मय(b) वांगमय(c) वाड्मय(d) बाँगमयCorrect Answer: (c) वाड्मयSolution:व्याख्या - 'वाङ्मय' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष विकल्पों के शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।24. इनमें से कौन सा वाक्य शुद्ध है?(a) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।(b) श्याम सज्जन आदमी है।(c) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।(d) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।Correct Answer: (d) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में विकल्प (a) में गुप्त एवं रहस्य शब्द का प्रयोग एक ही भाव स्पष्ट करता है जो पुनरावृत्ति का द्योतक है। अतः रहस्य ही पर्याप्त आशय रखता है। इसी प्रकार श्याम सज्जन आदमी है। यहाँ पर श्याम सज्जन है से भाव की पूर्ति हो जा रही है। विकल्प (c) में अधिकांश भाग में अधिक भाग अंश शब्द का पुनरावृत्ति है। अतः यह अतः विकल्प (d) सही उत्तर है। अंश पुनः आगे प्रयुक्त वाक्य भी दोषपूर्ण है।25. इनमें से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है :(a) अन्तर्धान(b) षष्ठ्म(c) सहस्त्र(d) अनुषंगिकCorrect Answer: (a) अन्तर्धानSolution:व्याख्या - वर्तनी की दृष्टि से विकल्प (a) अन्तर्धान शुद्ध है। अन्य विकल्प षष्ठ्म, सहस्त्र एवं अनुषंगिक वर्तनी की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण हैं। इसका शुद्ध शब्द होगा षष्ठ, सहस्र एवं आनुषंगिक ।26. इन नामों में से एक की वर्तनी अशुद्ध है :(a) कौसल्या(b) मैथिलीशरण गुप्त(c) मेघनाद(d) राहुल सांस्कृत्यायनCorrect Answer: (d) राहुल सांस्कृत्यायनSolution:व्याख्या - वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द विकल्प (d) है। इसका शुद्ध वर्तनी रूप होगा- राहुल सांकृत्यायन। इसके अतिरिक्त अन्य विकल्प वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।27. इनमें से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है :(a) अधीन(b) भागीरथी(c) जागृत(d) अनुगृहीतCorrect Answer: (c) जागृतSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में विकल्प (c) त्रुटिपूर्ण है। जागृत का शुद्ध रूप जाग्रत होगा। अन्य विकल्प अधीन, भागीरथी और अनुगृहीत शुद्ध शब्द हैं।28. इनमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है :(a) ज्योत्सना(b) ज्योतसना(c) ज्योत्स्ना(d) ज्यौत्स्नाCorrect Answer: (c) ज्योत्स्नाSolution:व्याख्या - उक्त दिये गये विकल्पों में ज्योत्स्ना शुद्ध वर्तनी का शब्द है। इसके अतिरिक्त अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।29. इनमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है :(a) हिरण्यकशिपु(b) हिरण्यकश्यपु(c) हिरण्यकश्यप(d) हिरण्यकस्यपCorrect Answer: (a) हिरण्यकशिपुSolution:व्याख्या - विकल्प (a) 'हिरण्यकशिपु' शुद्ध वर्तनी का शब्द है।30. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है :(a) महत्त्व(b) वाल्मीकि(c) पैतृक(d) सन्यासीCorrect Answer: (d) सन्यासीSolution:व्याख्या - सन्यासी अशुद्ध वर्तनी का शब्द है। इसका शुद्ध वर्तनी संन्यासी होगा। जबकि महत्त्व, पैतृक, वाल्मीकि की वर्तनी शुद्ध है।Submit Quiz« Previous123456Next »