सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (प्री.) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6031. 'हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन' के लिए शुद्ध शब्द है-(a) जीन(b) हौदा(c) काठी(d) बख्तरCorrect Answer: (b) हौदाSolution:व्याख्या- हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन को 'हौदा' के नाम से जाना जाता है। जबकि काठी का उपयोग ऊँट के लिए होता है। गाड़ियों पर सुरक्षा के लिए बख्तर का प्रयोग किया जाता है।32. 'जिसे प्रमाण द्वारा सिद्ध न किया जा सके' उसके लिए सहीं शब्द है-(a) अप्रमाणित(b) अनुप्रमेय(c) अप्रमेय(d) अप्रामाणिकCorrect Answer: (c) अप्रमेयSolution:व्याख्या - जिसे प्रमाण द्वारा सिद्ध न किया जा सके उसके लिए उपयुक्त शब्द अप्रमेय होता है।33. 'उपनिवेश से सम्बन्ध हो जिसका' उसके लिए एक शब्द है-(a) उपनिवेशिक(b) औपनिवेशिक(c) औपन्यासिक(d) उपनिवेशवादCorrect Answer: (b) औपनिवेशिकSolution:व्याख्या- 'उपनिवेश से सम्बन्ध हो जिसका' उसके लिए एक शब्द 'औपनिवेशिक' है।34. इनमें से एक के लिए प्रयोज्य शब्द है 'असूर्यम्पश्या' :(a) वह स्थान जहां सूर्य दिखायी न दे।(b) वह स्थान जहां सूर्य का प्रखर प्रकाश बड़ा कष्टकारी होता है।(c) वे प्राणी जो सूर्य का दर्शन न कर पायें।(d) रनिवास में कड़े पर्दे में रहने वाली स्त्री।Correct Answer: (d) रनिवास में कड़े पर्दे में रहने वाली स्त्री।Solution:व्याख्या - असूर्यम्पश्या का आशय है-'रनिवास में कड़े पर्दे में रहने वाली स्त्री।'35. 'उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति' के लिए एक शब्द है-(a) रिक्थ(b) धरोहर(c) वसीयत(d) संदायCorrect Answer: (a) रिक्थSolution:व्याख्या 'रिक्थ'। - 'उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति' के लिए एक शब्द है।36. 'गिरा हुआ' के लिए एक शब्द है-(a) पतित(b) लुंठित(c) धराशायी(d) पातकीCorrect Answer: (a) पतितSolution:व्याख्या - 'गिरा हुआ' के लिए एक शब्द है पतित।37. निम्नलिखित वाक्य खण्डों में से एक के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है 'स्वयंसेवक' :(a) सबकी सेवा करने वाला।(b) स्वयं की सेवा करने वाला।(c) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।(d) बिना वेतन के काम करने वाला सेवक।Correct Answer: (c) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।Solution:व्याख्या- 'अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला' के लिए उपयुक्त शब्द स्वयंसेवक है। जबकि 'बिना वेतन के काम करने वाले को' अवैतनिक कहा जाता है।38. 'गुरु के समीप रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाला' के लिए एक शब्द है-(a) गुरुकुलवासी(b) छात्रावासी(c) अन्तेवासी(d) आश्रमवासीCorrect Answer: (c) अन्तेवासीSolution:व्याख्या - 'गुरु के समीप रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाला' के लिए एक शब्द है 'अन्तेवासी' ।39. 'अपना उद्देश्य पूर्ण होने पर संतुष्ट' ऐसे व्यक्ति के लिए एक शब्द है-(a) चिरप्रसन्न(b) कृतज्ञ(c) आभारी(d) कृतार्थCorrect Answer: (d) कृतार्थSolution:व्याख्या - अपना उद्देश्य पूर्ण होने पर संतुष्ट व्यक्ति को कृतार्थ कहा जाता है। जबकि जो हमेशा प्रसन्न रहने वाला है, उसके लिए चिर प्रसन्न शब्द उपयुक्त होगा और जो किये हुए उपकार को मानता है उसे कृतज्ञ कहते हैं।40. 'नियमविरुद्ध, असामाजिक कार्य करने वालों की सूची' के लिए एक शब्द है-(a) अपराधसूची(b) कालीसूची(c) अवैधसूची(d) श्वेतसूचीCorrect Answer: (b) कालीसूचीSolution:व्याख्या - 'नियमविरुद्ध, असामाजिक कार्य करने वालों की सूची' के लिये एक शब्द 'कालीसूची' है।Submit Quiz« Previous123456Next »