सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (मुख्य) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 301. 'चिरंतन' शब्द का विलोम लिखिए।(a) चिन्ता करने वाला(b) चिन्ता नहीं करने वाला(c) नश्वर(d) चिताCorrect Answer: (c) नश्वरSolution:व्याख्या- चिरंतन का आशय शाश्वत होता है और इसका विलोम नश्वर होता है, जबकि चिन्ता करने वालों के लिए चिन्तनीय शब्द का प्रयोग किया जाता है और चिन्ता न करने वाले के लिए अचिन्तनीय।2. 'अनुग्रह' शब्द का विलोम लिखिए।(a) ग्रहण(b) गृहीत(c) आग्रह(d) विग्रहCorrect Answer: (d) विग्रहSolution:व्याख्या - अनुग्रह शब्द का विलोम विग्रह होता है, जबकि ग्रहण का त्याग, आग्रह का अनाग्रह और गृहीत का अर्पित विलोम शब्द होता है।3. 'अनभिज्ञ' का विलोम है-(a) अज्ञ(b) प्रज्ञ(c) अभिज्ञ(d) अविज्ञCorrect Answer: (c) अभिज्ञSolution:व्याख्या - अज्ञ का विलोम विज्ञ होता है। अनभिज्ञ का विलोम अभिज्ञ होगा।4. 'सौम्य' शब्द का विलोम है-(a) सौभाग्य(b) उग्र(c) शत्रु(d) दुराशयCorrect Answer: (b) उग्रSolution:व्याख्या- सौम्य शब्द का विलोम उम्र होगा। इसी प्रकार सौभाग्य का दुर्भाग्य, शत्रु का मित्र और दुराशय का सदाशय विलोम शब्द होगा।5. 'ह्रास' शब्द का विलोम है-(a) हास्य(b) वृद्धि(c) हँसी(d) हस्तCorrect Answer: (b) वृद्धिSolution:व्याख्या- ह्रास शब्द का विपरीतार्थक शब्द वृद्धि होगा जबकि हास्य का रुदन और हस्त का पाद होगा। हँसी (प्रसन्न) का दुःखी होगा।6. 'न्यून' शब्द का विलोम है-(a) अधिक(b) नवीन(c) नवनीत(d) नगरCorrect Answer: (a) अधिकSolution:न्यून शब्द का विलोम अधिक होगा जबकि नवीन का प्राचीन, नगर का विलोम गाँव होगा।7. 'पुष्ट' शब्द का विलोम है-(a) क्षीण(b) दुष्ट(c) पुरस्कार(d) प्रकृतिCorrect Answer: (a) क्षीणSolution:व्याख्या- पुष्ट शब्द का विलोम 'क्षीण' होगा, जबकि प्रकृति का विकृति, पुरस्कार का दण्ड एवं दुष्ट का सज्जन विलोम शब्द होगा।8. 'गुण' शब्द का विलोम है-(a) दोष(b) गुड़(c) गुणा(d) गृहस्थCorrect Answer: (a) दोषSolution:व्याख्या-गुण शब्द का विलोम दोष होगा जबकि गृहस्थ का संन्यास, गुणा का भाग होगा।9. 'बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं' वाक्य का शुद्ध रूप है-(a) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं।(b) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।(c) बाघ और बकरी एक ही घाट पर पानी पीती हैं।(d) बाघ और बकरी पानी पीती हैं।Correct Answer: (b) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।Solution:व्याख्या यदि वाक्य में दोनों लिंग के एकवचन के विभक्ति रहित अनेक कर्ता या इसी अर्थ में व्यवहृत किसी अन्य अव्यय से संयुक्त हो, तो क्रिया प्रायः बहुवचन और पुलिंग होगी।10. नीचे दिये वाक्यों में कौन सा वाक्य त्रुटिहीन है?(a) मेरे घर के पास एक पान की दूकान है।(b) मेरे घर के पास एक पान की दूकान स्थित है।(c) मेरे घर के पास एक पानों की दूकान है।(d) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।Correct Answer: (d) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।Solution:व्याख्या- मेरे घर के पास एक पान की दूकान है। उसमें क्रम का दोष है। अक्रमत्व दोष के कारण भी प्रायः वाक्य अशुद्ध हो जाते हैं। यहां पर एक पान ठीक न होकर एक दुकान सार्थक आशय देता है। विकल्प (d) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है। सही वाक्य है।Submit Quiz123Next »