सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (मुख्य) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3011. 'पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है' वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए।(a) पति-पत्नी के झगड़े का क्या हेतु हो सकता है?(b) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?(c) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?(d) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है?Correct Answer: (c) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?Solution:व्याख्या-पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है। यहाँ पर शुद्ध शब्द हेतु की जगह कारण होगा। अतएव शुद्ध वाक्य होगा पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?12. वर्तनी की दृष्टि से शब्द का शुद्ध रूप कौन है?(a) बन्दना(b) बंदना(c) बनदना(d) वन्दनाCorrect Answer: (b) बंदनाSolution:व्याख्या- वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द 'वंदना' होगा न कि बन्दना, वन्दना या बनदना।13. 'जो किये गये उपकारों को मानता है' के लिए एक शब्द लिखिए।(a) कृतघ्न(b) कृतज्ञ(c) कृतकार्य(d) अज्ञCorrect Answer: (b) कृतज्ञSolution:व्याख्या- "जो किये गये उपकारों को मानता है।" उसके लिए 'कृतज्ञ' शब्द का उपयोग करते हैं। जो किये हुए उपकारों को नहीं मानता उसके लिए कृतघ्न सार्थक शब्द है। कृत कार्य का आशय किया हुआ कार्य और अज्ञ का आशय जो नहीं जानता है।14. 'पेट की अग्नि' को कहते हैं-(a) दावाग्नि(b) वडवाग्नि(c) जठराग्नि(d) मन्दाग्निCorrect Answer: (c) जठराग्निSolution:व्याख्या- पेट की अग्नि के लिए सार्थक शब्द जठराग्नि होता है। जबकि जंगल की आग की को 'दावाग्नि' तथा समुद्र की आग को 'बड़वाग्नि' कहते हैं।15. 'बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत' है-(a) प्रभाती(b) विहाग(c) लोरी(d) सोहरCorrect Answer: (c) लोरीSolution:व्याख्या- बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत लोरी है। जबकि सोहर बच्चे के जन्म के समय गाया जाता है।16. 'जो नभ में चलता है' के लिए शब्द है-(a) खेचर(b) खच्चर(c) नभोत्पन्न(d) नभचालीCorrect Answer: (a) खेचरSolution:व्याख्या- "जो नभ में चलता है" के लिए एक शब्द है-'खेचर'। 'खे' का आशय 'आकाश' होता है तथा 'चर' का आशय 'चलना'।17. 'व्याकरण के ज्ञाता' के लिए शब्द है-(a) व्याकरणी(b) व्याकर्ता(c) वैयाकरण(d) व्याकरणज्ञCorrect Answer: (c) वैयाकरणSolution:व्याख्या- व्याकरण के ज्ञाता को वैयाकरण कहते हैं। अन्य तीनों विकल्प अशुद्ध हैं।18. 'बढ़ा चढ़ा कर कहना' के लिए एक शब्द है-(a) अतिवादी(b) अतिशय(c) अत्यन्त(d) अतिशयोक्तिCorrect Answer: (d) अतिशयोक्तिSolution:व्याख्या- "बढ़ा-चढ़ाकर कहना" के लिए एक शब्द है- अतिशयोक्ति। शेष विकल्प असंगत हैं।19. निम्नलिखित तत्सम तद्भव शब्दों के युग्म में से कौन युग्म त्रुटिपूर्ण है?(a) घृत - घी(b) उटू - ऊँट(c) त्वरित - तुरत(d) तिक्त - तीताCorrect Answer: (b) उटू - ऊँटSolution:व्याख्या- निर्दिष्ट शब्द युग्म में सही जोड़े हैं घृत-घी, त्वरित- तुरत, तिक्त-तीता। उट्र ऊँट अशुद्ध शब्द युग्म है, जबकि इसका शुद्ध रूप होगा - उष्ट्र - ऊँट।20. निम्नलिखित तत्सम तद्भव शब्दों के युग्म में से त्रुटिपूर्ण है-(a) गोमय - गोबर(b) क्षीर - खीर(c) पर्यंक - पटरी(d) सपत्नी - सौतCorrect Answer: (c) पर्यंक - पटरीSolution:व्याख्या- गोमय का गोबर, क्षीर का खीर और सपत्नी का सौत सही शब्द युग्म है। पर्यंक का पटरी युग्म गलत है। इसका सही युग्म होगा - पर्यंक-पलंग।Submit Quiz« Previous123Next »