सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (मुख्य) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3021. पर्ण' का तद्भव शब्द है-(a) पत्र(b) पण(c) पन्ना(d) पत्राCorrect Answer: (a) पत्रSolution:व्याख्या-पर्ण का तद्भव शब्द पत्र होगा न कि पण, पत्रा और पन्ना।22. 'अंगीठी' का तत्सम है-(a) अग्निका(b) अंनिष्ठिका(c) अग्निष्ठिका(d) अग्निष्ठिकीCorrect Answer: (c) अग्निष्ठिकाSolution:व्याख्या - अंगीठी का तत्सम रूप होगा अग्निष्ठिका न कि अग्निका, अग्निष्ठिकी एवं अंनिष्ठिका।23. निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?(a) दिनकर(b) दिवाकर(c) प्रभाकर(d) सूरजCorrect Answer: (d) सूरजSolution:व्याख्या- उक्त दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द दिनकर, दिवाकर और प्रभाकर है, जबकि सूरज शब्द तद्भव है। सूरज का तत्सम शब्द सूर्य होगा।24. इनमें से तद्भव है :(a) वानर(b) बन्दर(c) पवन(d) पर्यंकCorrect Answer: (b) बन्दरSolution:व्याख्या- निर्दिष्ट विकल्पों में वानर, पवन और पंर्यंक तत्सम शब्द हैं। बन्दर शब्द तद्भव है।25. 'काला घोड़ा तेज दौड़ता है' में क्रिया विशेषण है-(a) घोड़ा(b) काला(c) तेज(d) दौड़ता हैCorrect Answer: (c) तेजSolution:व्याख्या- काला घोड़ा तेज दौड़ता है। क्रिया के पूर्व लगने वाला विशेषण क्रिया विशेषण होता है। अतः यहाँ पर तेज क्रिया विशेषण है।26. 'गीला' है-(a) सार्वनामिक विशेषण(b) गुणवाचक विशेषण(c) संख्यावाचक विशेषण(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) गुणवाचक विशेषणSolution:व्याख्या - 'गीला' में गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण में रूप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, वहां गुणवाचक विशेषण होता है।27. 'दोनों' शब्द है-(a) समुदाय वाचक विशेषण(b) आवृत्तिवाचक विशेषण(c) गणनावाचक विशेषण(d) क्रमवाचक विशेषणCorrect Answer: (a) समुदाय वाचक विशेषणSolution:व्याख्या- दोनों शब्द समुदायवाचक विशेषण है। जो कि निश्चित संख्यावाचक का भेद है। जो निम्न प्रकार हैं। गणनावाचक एक, दो, तीन क्रमवाचक पहला, दूसरा, तीसरा आवृत्तिवाचक-दूना, तिगुना, चौगुना समुदायवाचक दोनों, तीनों, चारों28. निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?(a) आकाशीय(b) आकाश(c) आराध्य(d) आश्रितCorrect Answer: (b) आकाशSolution:व्याख्या- आकाश विशेष्य शब्द है। इसका विशेषण आकाशीय होता है। अतः उत्तर (b) आकाश होगा।29. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?(a) अजय(b) अजित(c) अकर्म(d) अनुशंसाCorrect Answer: (b) अजितSolution:व्याख्या अजित, विशेषण शब्द है जबकि अजय, अकर्म और अनुशंसा विशेष्य शब्द हैं।30. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?(a) आंतरिक(b) अंतर(c) आग्नेय(d) अधिकारीCorrect Answer: (b) अंतरSolution:व्याख्या आंतरिक, आग्नेय और अधिकारी शब्द विशेषण हैं। 'अंतर' शब्द विशेषण नहीं है। यह विशेष्य शब्द है।Submit Quiz« Previous123