Correct Answer: (d) A-4, B-3, C-2, D-1
Solution:व्याख्या- भारत में वर्तमान में कुल 23 रिफाइनरियां कार्यरत हैं।
इनमें से 3 रिफाइनरी (1 एस्सार तथा 2 रिलायंस) निजी क्षेत्र में जबकि 19 रिफाइनरी सार्वजनिक क्षेत्र के तथा एक संयुक्त क्षेत्र के अन्तर्गत हैं। प्रश्नगत तेलशोधनशालाओं में नूमालीगढ़ का संबंध असम से, तातीपाका का संबंध आन्ध्रप्रदेश से, कोयली का संबंध गुजरात से तथा बरौनी का संबंध बिहार से है।