सांप्रदायिक पंचाट एवं पूना पैक्ट (1932) (UPPCS)

Total Questions: 24

21. ऑल इंडिया हरिजन संघ (आल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग) की स्थापना 1932 में किसके द्वारा की गई थी? [68th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) महात्मा गांधी
Solution:महात्मा गांधी ने 30 सितंबर, 1932 को समाज से अस्पृश्यता मिटाने हेतु 'ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग' की स्थापना की, जिसका नाम आगे चलकर 'हरिजन सेवक संघ' पड़ा।

22. 'ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज लीग' स्थापित किया गया था- [U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) बाबू जगजीवन राम द्वारा
Solution:ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज लीग की स्थापना बाबू जगजीवन राम ने की थी, जबकि ऑल इंडिया सेड्यूल कास्ट फेडरेशन की स्थापना डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने वर्ष 1942 में की थी तथा ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1926 में एम.सी. राजा (Rajah) की अध्यक्षता में हुआ था।

23. निम्नलिखित में से किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की वर्ष 1932 में स्थापना की ? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (b) एम.के. गांधी
Solution:हरिजनों के कल्याण एवं अस्पृश्यता के विरुद्ध वर्ष 1932 में एम.के. गांधी ने 'राष्ट्रीय अस्पृश्यता निवारण संघ' की स्थापना की। वर्ष 1934 में इसी का नाम बदलकर हरिजन सेवक संघ कर दिया गया। वर्ष 1933 में गांधी द्वारा साप्ताहिक-पत्र 'हरिजन' का प्रकाशन भी प्रारंभ किया गया। बी.आर. अम्बेडकर द्वारा वर्ष 1942 में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ की स्थापना की गई।

24. निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं।" [U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Solution:14 अगस्त, 1931 को बंबई में वार्ता के दौरान डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने कहा था "इतिहास बताता है कि महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं, लेकिन स्तर नहीं उठाते।" ज्ञातव्य है कि 'दलितों की स्थिति' के बारे में गांधी जी तथा अम्बेडकर के बीच मतभेद था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनॉल्ड द्वारा घोषित कम्युनल अवॉर्ड में दलितों को पृथक प्रतिनिधित्व दिए जाने के बाद 20 सितंबर, 1932 को महात्मा गांधी ने आमरण अनशन प्रारंभ किया। 24 सितंबर को अम्बेडकर और गांधी जी के अनुयायियों के मध्य पूना समझौता हुआ।