Correct Answer: (a) बावनी इमली, शहीद स्मारक - फतेहपुर
Solution:समसपुर पक्षी विहार रायबरेली में है न कि अमेठी में। चीनी मंदिर श्रावस्ती एवं कुशीनगर में है न कि महोबा में। देवी पाटन मंदिर, बलरामपुर में है, न कि श्रावस्ती में। बावनी इमली शहीद स्थल, फतेहपुर में है, अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।