Correct Answer: (c) इटावा
Solution:इटावा को सितार और सुरबहार संगीत के इमदाद खानी घराना हेतु जाना जाता है। इमदाद खान के पिता साहेबदाद खान एक मशहूर सितार वादक थे। इमदाद खान ने सितार वादन में मींद, घसीट एवं झाला का विकास किया था। इस घराने में अन्य प्रसिद्ध कलाकार थे-शुजात खान, निशात खान तथा बुधादित्य मुखर्जी आदि।