सादृश्यता या समसंबंध (Part – VII)

Total Questions: 50

11. अंगर Sun : Star तो Moon : ______ [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय) 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) Star

(B) Planet

(C) Comet

(D) Satellite

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार सूर्य एक तारा है, उसी प्रकार चंद्रमा एक उपग्रह (Satellite) है

12. निम्नलिखित में क्या समानता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्लीप) 31.03.2016 द्वितीय पाली]

कार्बन, सिलिकॉन, बोरॉन, आर्सेनिक

(A) ये सभी गैसें हैं।

(B) ये सभी गैर धातु है।

(C) ये सभी धातु हैं।

(D) कोई समानता नहीं है।

Correct Answer: (2) B
Solution:कार्बन, सिलिकॉन, बोरॉन तथा आर्सेनिक सभी अधातु तत्व हैं। कार्बन के सर्वाधिक ज्ञात यौगिक उपलब्ध हैं। इसका परमाणु क्रमांक 6 तथा संयोजकता 4 है। सिलिकॉन, ऑक्सीजन के बाद पृथ्वी पर पाया जाने वाला दूसरा बृहत्तम तत्व है। बोरॉन अल्पमात्रा में शरीर के लिए आवश्यक तत्त्व है।

13. पहली जोडी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोडी को चुन। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.04.2016 तृतीय पाली]

OPTHALMOLOGIST:EYE NEPHROLOGIST.IN

(A) NERVOUS SYSTEM

(B) LIVER

(C) KIDNEY

(D) STOMACH

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार OPTHALMO-LOGIST संबंधित है EYE से। उसी तरह NEPHROLOGIST सर्वाधित है, KIDNEY से।

14. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.04.2016 तृतीय पाली]

CRICKET : PITCH :: SKATING :

(A) RINK

(B) GROUND

(C) COURT

(D) RING

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार PITCH पर CRIC KICT खेला जाता है। उसी प्रकार RINK में SKATING किया जाता है।

15. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ: हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 प्रथम पाली]

(A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता

(B) इन सभी के सींग हैं

(C) इनमें से कोई भी स्तनधारी नहीं हैं

(D) इन सभी के बच्चों को बछड़ा कहा जाता है।

Correct Answer: (4) D
Solution:हाथी, ऊँट, भैस, गाय तथा जिराफ के बच्चों को बछड़ा (Call) कहा जाता है।

16. दी गई जोड़ी के समान रूप में रिश्ता न दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 प्रथम पाली]

Forward: Backward

(A) Hope: Despair

(B) Love: Hate

(C) Anger: Wrath

(D) Light: Dark

Correct Answer: (3) C
Solution:Forward (आगे) का विलोम शब्द Backward (पीछे) है। इसयेर विपरीतार्थक अर्थ देने वाला युग्म Anger (कोष): Wrath (प्रचंड क्रोष) है। यह पर्यायवाची युग्म का उदाहरण है।

17. दी गई जोड़ी के समान रूप में एक रिश्ता दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक सारोप), 03.04.2016 द्वितीय पाली]

Truthful: Honest

(A) Notwithstanding: Never-theless

(B) Including: Excluding

(C) Winning: Losing

(D) Procuring: Disposing

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार Truthful Honest से संबंधित है, उसी प्रकार Notwith-standing Nevertheless से संबद्ध है, अर्थात् ये समान अर्थ वाले शब्द हैं। जबकि विकल्प में दिए अन्य शब्द एक दूसरे के विपरीत है।

18. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ- [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 द्वितीय पाली]

Orange, Peach, Olive, Chrome

(A) ये सभी फल है

(B) ये सभी मौसमों के नाम हैं

(C) ये सभी रंग हैं

(D) ये सभी ऑरेंज के शेड हैं

Correct Answer: (3) C
Solution:Orange. Peach, Olive और Chrome आदि सभी रंग के नाम हैं।

19. पहली जोड़ी में नीचे दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 तृतीय पाली]

DOCTOR : HOSPITAL :: LAWYER :

(A) मंच (STAGE)

(B) दुकान (SHOP)

(C) युद्धक्षेत्र (BATTLEFIELD)

(D) कोर्ट (COURT)

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार, DOCTOR: HOSPITAL से संबंधित है। उसी प्रकार, LAWYER: COURT से संबंधित है।

20. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 तृतीय पाली]

COCK : HEN :: STAG :

(A) VIXEN

(B) HIND

(C) GOOSE

(D) HEIFER

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार COCK, HEN से संबंधित है उसी प्रकार STAG, HIND से संबंधित है।