सादृश्यता या समसंबंध (Part – VII)

Total Questions: 50

21. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 तृतीय पाली]

WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA :

(A) शिलांग (SHILLONG)

(B) दिसपुर (DISPUR)

(C) कोहिमा (KOHIMA)

(D) त्रिवेन्द्रम (TRIVANDRUM)

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है उसी प्रकार शिलांग मेघालय की राजधानी है।

22. अगर Artifacts : Museum, तो Books : ..... [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) School

(B) Book Shop

(C) Library

(D) Shelf

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार artifacts को museum में रखा जाता है उसी तरह books को Library में रखा जाता है।

23. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ: [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 04.04.2016 द्वितीय पाली]

Sky, Shy, Sly, Spy

(A) ये सभी संज्ञाएँ हैं।

(B) ये सभी विशेषण हैं।

(C) इन सभी का मतलब छिपाना है

(D) इन सभी में स्वर शामिल नहीं है।

Correct Answer: (4) D
Solution:Sky. Shy. Sly, Spy इन सभी में स्वर शामिल नहीं है।

24. दी गई जोड़ी के समान रूप में एक रिश्ता दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें: [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली]

Mortal : Eternal

(A) Immortal: Perpetual

(B) Perennial: Endless

(C) Cease: Stop

(D) Stringent: Lenient

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार Mortal का विलोम Eternal होता है उसी प्रकार stringent का विलोम Lenient होता है।

25. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में सक संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 तृतीय पाली]

CHINA : ASIA :: GREELAND : ....

(A) ANTARCTICA

(B) NORTH AMERICA

(C) EUROPE

(D) AFRICA

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार CHINA, ASIA महादेश में स्थित है उसी प्रकार GREENLAND, NORTH AMERICA में स्थित है।

26. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 तृतीय पाली]

WOODCUTTER : AXE :: CHEFH : ....

(A) SPADE

(B) PEN

(C) KNIFE

(D) NEEDLE

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार WOODCUTTER लकड़ी काटने के लिए AXE का इस्तेमाल करता है उसी प्रकार CHEF फल, सब्जी आदि काटते के लिए KNIFE का इस्तेमाल करता है।

27. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 तृतीय पाली]

भारत : रुपया :: दक्षिण अफ्रीका :

(A) डॉलर

(B) रैंड

(C) पौड

(D) फ्रैंक

Correct Answer: (2) B
Solution:भारत : रुपया दक्षिण अफ्रीका : रैंड जोड़ी है। जिस प्रकार भारत की मुद्रा रुपया है उसी प्रकार द. अफ्रीका की मुद्रा रेंड है।

28. मनोरंजन : थिएटर :: न्याय ....... [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 प्रथम पाली]

(A) मुकदमा

(B) वकील

(C) विवाद

(D) न्यायालय

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार थिएटर में मनोरंजन होता है उसी प्रकार न्यायालय में न्याय मिलता है।

29. कपड़ा : दर्जी :: लकड़ी .... [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 05.04.2016 प्रथम पाली]

(A) टेबल

(B) कुर्सी

(C) बढ़ई

(D) कुल्हाड़ी

Correct Answer: (2) A
Solution:जिस प्रकार दर्जी कपड़ा सिलता है उसी प्रकार बढ़ई लकड़ी से लकड़ी की सामग्री बनाता है। दोनों युग्मों में बनने का क्रम जुड़ा है।

30. यदि Aspire : Desire तो Askew:? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 07.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) Shrewd

(B) Crooked

(C) Difficult

(D) Resist

Correct Answer: (1) C
Solution:जिस प्रकार Aspire का संबंध Desire से होता है। उसी प्रकार Askew का संबंध Crooked (जटिल, टेढ़ा) से है।