सादृश्यता या समसंबंध (Part – VII)

Total Questions: 50

41. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुने। जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हैं। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरोग), 22.04.2016 द्वितीय पाली]

चढ़ना : पेड़ :: ....... : ......

(A) खेना: जलयान

(B) उदय : शिखर

(C) आरोहण : चट्टान

(D) संचिका : अंगुली

Correct Answer: (4) C
Solution:जैसे चढ़ना पेड़ से संबंधित है। वैसे ही, आरोहण, चट्टान से संबंधित है।

42. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुनें जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हैं। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 22.04.2016 द्वितीय पाली]

फेफड़ा : मानव :: गलफड़ा : ......

(A) मछली

(B) गाय

(C) मोर

(D) पक्षी

Correct Answer: (3) A
Solution:जिस प्रकार मानव फेफड़ा से श्वसन करता है। उसी प्रकार मछली, गलफड़ा से श्वसन करती है।

43. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुनें जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हैं? [रिलये NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 द्वितीय पाली]

संपादक : पत्रिका  : : ....... : नाटक

(A) भूमिका

(B) कलाकार

(C) मंच

(D) निर्देशक

Correct Answer: (3) D
Solution:जैसे पत्रिका का संपादन संपादक करता है वैसे ही नाटक का निर्देशन निर्देशक करता है।

44. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुनें जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज- परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 द्वितीय पाली]

भट्टी (ROASTER) : कार्य (DUTY)

:: स्टॉक (INVENTORY) : ......

(A) सामान

(B) बिक्री

(C) निर्यात

(D) उत्पादन

Correct Answer: (4) A
Solution:जैसे भट्टी (ROASTER) कार्य (DUTY) संबंधित है वैसे ही स्टॉक (IN-VENTORY) सामान (GOODS) से संबंधित है।

45. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 तृतीय पाली]

ILLITERACY : EDUCATION : : FLOOD :......

(A) RAIN

(B) DAM

(C) BRIDGE

(D) RIVER

Correct Answer: (2) B
Solution:जैसे ILLITERACY (निरक्षता) को (शिक्षा) EDUCATION से दूर किया जा सकता है वैसे ही FLOOD को DAM बनाकर रोका जा सकता है।

46. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 तृतीय पाली]

GOOD : BAD :: VIRTUE :

(A) BLAME

(B) SIN

(C) DESPAIR

(D) VICE

Correct Answer: (3) D
Solution:जैसे good (अच्छा) का विपरीत शब्द bad (खराब) होता है वैसे ही Virtue (धर्म) का विपरीत शब्द Vice (अधर्म) होगा।

47. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो।

WHISKEY : DISTILLERY :: BREAD : .......

(A) DAIRY

(B) BREWERY

(C) BAKERY

(D) BARISTA

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे WHISKEY का संबंध DIS-TILLERY (शराब बनाने का स्थान) से है वैसे ही BREAD का संबंध BAK-ERY से है।

48. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में संबंधित हो? [रेलवे MPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 तृतीय पाली]

CORRESPONDENCE : CLERK :: .........

(A) OFFICE: MANAGER

(B) PAPER: AUTHOR

(C) RECORDS: ARCHIVIST

(D) ORDERS: ACCOUNTANT

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे CORRESPONDENCE का संबंध CLERK से है वैसे ही RECORDS का संबंध ARCHIVIST से है।

49. Policy : Implement : : ....... : Execute [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) Government

(B) Computer

(C) Code

(D) Flowchart

Correct Answer: (1) C
Solution:जिस प्रकार Policy को Imple-ment किया जाता है, उसी प्रकार Code को Execute किया जाता है।

50. Menu : Restaurant :: Cata- logue : ...... [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा, (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) Bus

(B) library

(C) Zoo

(D) School

Correct Answer: (4) B
Solution:जिस प्रकार Restaurant में सामग्री का Menu होता है। उसी तरह Li-brary में पुस्तकों का Catalogue होता है।