सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन (UPPCS) (भाग-3)Total Questions: 4541. देवबंद आंदोलन, यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था? [U.P.P.C.S (Pre) 2016](a) 1900 ई.(b) 1888 ई.(c) 1885 ई.(d) 1866 ई.Correct Answer: (d) 1866 ई.Solution:देवबंद आंदोलन की शुरुआत मुहम्मद कासिम अल ननौतवी द्वारा 1866 ई. में देवबंद, यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में दार-उल-उलूम की स्थापना के साथ हुई। इसके सह-संस्थापक रशीद अहमद गंगोही, सैयद अहमद आबिद, जुल्फिकार अली आदि थे।42. 'फरैजी आंदोलन' की शुरुआत किसने की? [B.P.S.C. (Pre) 2018](a) हाजी शरियातुल्लाह(b) सैयद अहमद(c) सलीमुल्लाह(d) एम.ए. जिन्ना(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (a) हाजी शरियातुल्लाहSolution:फराजी/फरैजी लोग बंगाल के फरीदपुर के हाजी शरियातुल्लाह द्वारा चलाए गए संप्रदाय के अनुयायी थे। ये लोग अनेक धार्मिक, सामाजिक तथा राजनैतिक आमूलचूल परिवर्तनों का प्रतिपादन करते थे। शरियातुल्लाह के पुत्र दादू मियां ने बंगाल से अंग्रेजों को निकालने की योजना बनाई। अंत में इस संप्रदाय के अनुयायी वहाबी दल में सम्मिलित हो गए।43. 1924 का बंगाल का 'तारकेश्वर आंदोलन' निम्न में से किसके विरुद्ध था? [U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015](a) मंदिरों में भ्रष्टाचार(b) हिंसा(c) राजनैतिक नेताओं की गिरफ्तारी(d) सांप्रदायिकताCorrect Answer: (a) मंदिरों में भ्रष्टाचारSolution:वर्ष 1924 में बंगाल के तारकेश्वर शिव मंदिर के भ्रष्ट महंत के विरुद्ध तारकेश्वर आंदोलन चला था। यहां के महंतों पर तीर्थयात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, उत्पीड़न और अन्यायपूर्ण वित्तीय मांग के आरोप लगे थे।44. 'हाली पद्धति' संबंधित थी - [U.P. P.C.S. (Pre) 2015](a) बंधुआ मजदूर से(b) किसानों के शोषण से(c) छुआछूत से(d) अशिक्षा सेCorrect Answer: (a) बंधुआ मजदूर सेSolution:'हाली पद्धति' बंधुआ मजदूरी तथा बंधुआ मजदूरों से संबंधित है। ये कृषि बंधक मजदूर होते है, जो किसी दूसरे की भूमि पर कृषि करते है।45. निम्नलिखित नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, 'अभिनव भारत समाज' की स्थापना की ? [U.P.P.C.S. (Pre) 2018](a) भगत सिंह(b) विनायक दामोदर सावरकर(c) बारींद्र कुमार घोष(d) पुलिन बिहारीCorrect Answer: (b) विनायक दामोदर सावरकरSolution:विनायक दामोदर सावरकर और उनके भाई गणेश दामोदर सावरकर ने 'मित्र मेला' नामक संगठन शुरू किया था, जिसे वर्ष 1904 में नासिक में वी.डी. सावरकर ने नाम परिवर्तित कर 'अभिनव भारत समाज' (Young India Society) नामक क्रांतिकारी संगठन के रूप में स्थापित कर दिया था।Submit Quiz« Previous12345