Correct Answer: (c) दादाभाई नौरोजी
Solution:रहनुमाई मजदयासन सभा का गठन 1851 ई. में किया गया। इस सभा का उद्देश्य पारसियों की सामाजिक अवस्था का पुनरुद्धार करना तथा पारसी धर्म की पुनः प्राचीन शुद्धता को प्राप्त करना था। इस सभा के प्रमुख नेता थे, नौरोजी फुरदोन जी, दादाभाई नौरोजी, एस.एस. बंगाली तथा आर. के. कामा।