Correct Answer: (b) वास्तविक क्रय शक्ति पर प्रति व्यक्ति सकल देशी उत्पादन
Note: मानव विकास सूचकांक (HDI) का विकास वर्ष 1990 में UNDP से संबद्ध पाकिस्तानी अर्थशास्त्री डॉ. महबूब-उल-हक के द्वारा किया गया था। वर्ष 2010 से HDI की गणना हेतु नई प्राविधि का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तीन प्रतिमानों को शामिल किया जाता है-
(1) जीवन प्रत्याशा सूचकांक
(2) शिक्षा सूचकांक यह दो नए आंकड़ों पर आधारित है :
(i) स्कूलावधि के औसत वर्ष
(ii) स्कूलावधि के अनुमानित वर्ष
(3) जीवन का स्तर (आय सूचकांक)-
उल्लेखनीय है कि पहले जीवन स्तर का आकलन प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद द्वारा किया जाता था, परंतु बाद में इसे प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (PPP डॉलर पर आधारित) से प्रतिस्थापित कर दिया गया। अतः स्पष्ट है कि प्रश्नकाल के दौरान दिए गए विकल्पों में से विकल्प (b) सत्य था, जबकि वर्तमान में सभी विकल्प गलत हैं।