Correct Answer: (d) 130वां
Note: 'मानव विकास रिपोर्ट, 2015', जो वर्ष 2014 के आंकड़ों पर आधारित थी, के अनुसार, भारत का स्थान 130वां था। इस रिपोर्ट में देशों की संख्या 188 थी। 'मानव विकास रिपोर्ट, 2014', जो वर्ष 2013 के आंकड़ों पर आधारित था, के अनुसार, भारत का स्थान 135वां था। इस रिपोर्ट में देशों की संख्या 187 थी। वर्ष 2018 की 'मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार, 189 देशों की सूची में भारत का स्थान 130वां है। (1) किसी भी रिपोर्ट में देशों की संख्या 186 नहीं है। अतः प्रश्न का यह तथ्य त्रुटिपूर्ण है। (2) प्रश्न में यह तथ्य अस्पष्ट कि भारत का स्थान वर्ष 2014 की रिपोर्ट के अनुसार, पूछा गया है या फिर वर्ष 2014 के आंकड़ों के आधार पर। लोक सेवा आयोग ने इस पश्न का उत्तर मानव विकास रिपोर्ट, 2015 के आधार पर '130यां' दिया है। वर्तमान रिपोर्ट (HDR, 2023/24) के अनुसार, मानव विकास सूचकांक, 2022 के 193 देशों की सूची में भारत का स्थान 134वां है।