Correct Answer: (c) 126
Note: विश्व खुशहाली रिपोर्ट (World Happiness Report 2023) के तहत जारी सूचकांक में भारत कुल 137 देशों की सूची में 126वें स्थान पर स्थित है। मार्च, 2024 में यू.एन. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा जारी विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024 में कुल 143 देशों की सूची में शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः फिनलैंड, डेनमार्क तथा आइसलैंड स्थित हैं, जबकि अंतिम तीन स्थान पर क्रमशः अफगानिस्तान, लेबनान तथा लेसोथो हैं। इस सूची में भी भारत, 126वें स्थान पर स्थित है।