(1) चालुक्यों ने अपना राज्य छठी सदी के आरंभ में स्थापित किया।
(2) अपनी राजधानी उन्होंने 'वातापी' में बनाई, जो कर्नाटक के बीजापुर जिले में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है / हैं?
Correct Answer: (c) 1 और 2
Solution:वकाटकों के बाद चालुक्यों ने अपना राज्य छठी सदी में पश्चिमी दक्कन में स्थापित किया तथा अपनी राजधानी उन्होंने 'वातापी' में बनाई जो कर्नाटक के बीजापुर जिले में स्थित है।