Correct Answer: (a) 3 जनवरी को
Note: पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में होती है, इस स्थिति को पेरीहिलियन (उपसौर) कहते हैं। इसके विपरीत जुलाई के प्रथम सप्ताह में पृथ्वी, सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होती है, इस स्थित्ति को अपहिलियन (अपसौर) कहते हैं। सामान्यतः उपसौर की स्थिति 4 जनवरी या उसके निकटतम तिथि यथा 2, 3, 5 जनवरी को होती है, उसी प्रकार अपसौर की स्थिति 4 जुलाई या उसके निकटतम तिथि को होती है।