Correct Answer: (b) हड़प्पा
Solution:हड़प्पा के अवशेष आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साहीवाल जिले में स्थित हैं। यह स्थल रावी नदी के तट पर स्थित था, जबकि कालीबंगा, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में; लोथल, गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले में तथा आलमगीरपुर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित है।