सॉफ्टवेयर (Part- I)

Total Questions: 50

11. निम्न में से सॉफ्टवेयर का क्या काम है?

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का समूह (Set of Programs) होता है, इसके द्वारा कई कार्य किए जाते हैं। विकल्प में दिए गए सभी कार्य संबंधित सॉफ्टवेयर के द्वारा पूरे किए जा सकते हैं।

12. .............एक प्रोग्राम समूह है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (c) एक्सेसरीज
Solution:दिए गए विकल्पों में से, एक्सेसरीज एक प्रोग्राम समूह होता है, जबकि पेंट (Paint) व वर्ड (Word) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं। इसमें ऐसे प्रोग्रामों का समूह होता है जो किसी न किसी तरह से संबंधित होते हैं। जब उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम के स्टार्ट मेनू पर क्लिक करता है तो उसे कई प्रोग्राम समूह मिलते हैं, जिन्हें accessories के नाम से जाना जाता है।

13. सॉफ्टवेयर का अर्थ है- [1.B.P.S. (Central Bank) Exam. 09.09.2012 I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.) LICAAO EXAM-2016 (Online) IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (c) प्रोग्राम्स
Solution:कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। सॉफ्टवेयर को प्रोग्राम्स (Programs) भी कह सकते हैं। 'सॉफ्टवेयर' उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं। किसी भी कंप्यूटर को चलाने के लिए जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है, वह प्रचालन तंत्र (Operating System) है बिना इसके कंप्यूटर पर कार्य करना संभव नहीं है।

14. कंप्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

Correct Answer: (b) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
Solution:सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को उपयोग करने में सहायता करता है। यह कंप्यूटर प्रोग्रामों का एक समूह होता है, जिससे कंप्यूटर द्वारा कार्य सम्पादित (Edit) किया जाता है। अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software) तथा सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार हैं।

15. लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कंप्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (c) सॉफ्टवेयर
Solution:कंप्यूटरों को कार्य करने के लिए प्रोग्रामों की आवश्यकता होती है। लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कंप्यूटर वांछित तरीके (Desired Method) से कार्य करते हैं, सॉफ्टवेयर कहलाता है।

16. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर है? [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) कम्पाइलर
Solution:संकलक (Compiler) किसी कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेयर का भाग होता है। संकलक किसी उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा (High level computer language) में लिखे गए प्रोग्राम का अनुवाद (Translate) कंप्यूटर की मशीनी भाषा (Machine language) में कर देता है।

17. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर (Software) कंपनी है

Correct Answer: (a) टीसीएस
Solution:भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड एक भारतीय बहु-राष्ट्रीय कंपनी है। T.C.S. टाटा समूह का एक हिस्सा है।

18. सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) को ठीक करने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम कहलाता है- [SSC CGL (T-1) 09.08.2017 (II) SSC MTS 04.10.2017 (II)]

Correct Answer: (c) पैच
Solution:सॉफ्टवेयर में जो त्रुटियां (Error) होती हैं, उसे बग कहते हैं तथा इनको ठीक करने के लिए उपयोग में आने वाले प्रोग्राम को पैच कहते हैं।

19. नीचे दिए गए पांच शब्दों में से कौन-सा बेमेल है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (b) पेरिफेरल
Solution:पेरिफेरल वास्तव में उपकरण (Devices) होते हैं तथा एप्लीकेशन, प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम स्पर्शहीन होते हैं, जबकि उपकरणों (Devices) को छूकर अनुभव किया जा सकता है।

20. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को मुख्य रूप से किन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए । [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (c) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर
Solution:कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को मुख्यतः दो श्रेणियों एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर में विभाजित किया जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर को प्रचालन तंत्र (Operating System) एवं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर में विभाजित किया जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Soft. ware) के कुछ प्रमुख उदाहरण-विंडोज, यूनिक्स, लाइनक्स आदि हैं। वर्ड प्रोसेसर, डेटा बेस, कोरल ड्रा, स्प्रेडशीट आदि, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के तथा एंटीवायरस, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं।