सॉफ्टवेयर (Part- I)

Total Questions: 50

21. सॉफ्टवेयर (Software) को मुख्य रूप से कितने भागों में बांटा गया है?

Correct Answer: (b) दो
Solution:सामान्यतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को दो भागों में बांटकर अध्ययन किया जाता है-

(1) System Software (2) Application Software

22. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) किसे कहते हैं?

Correct Answer: (b) कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने, नियंत्रण करने और चलाने के लिए अभिकल्पन किए गए प्रोग्राम के संग्रह को
Solution:कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने, नियंत्रण करने और चलाने के लिए अभिकल्पित (Design) किए गए प्रोग्राम के संग्रह को सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं।

23. निम्नलिखित में सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है? [S.S.C. F.C.I. 2012, रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) 18 जनवरी, 2017 R.R.B. Online J.E. Secunderabad& 2014]

Correct Answer: (d) कंपाइलर
Solution:कंपाइलर एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट युक्ति (Device) है, जो सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आती है, शेष विकल्प एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आते हैं।

24. 'लिनक्स' (Linux) एक-

Correct Answer: (c) ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है
Solution:लिनक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार है यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है, Linux को सर्वप्रथम वर्ष 1991 को प्रकाशित किया गया था। यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

25. विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइसेस को, शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को............... कहा जाता है। [I.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (b) डिवाइस ड्राइवर
Solution:विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइसेस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ संचार (Communicate) करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को डिवाइस ड्राइवर कहा जाता है।

26. बोलचाल के शब्दों में भिन्नता को पहचानने की कंप्यूटर की क्षमता को......... कहा जाता है। [LB.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (c) आवाज मान्यता
Solution:बोलचाल के शब्दों में भिन्नता को पहचानने की कंप्यूटर की क्षमता को आवाज मान्यता (Voice Recognition) कहा जाता है।

27. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) किसे कहते हैं?

Correct Answer: (b) सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कंप्यूटर के प्रॉब्लम हल करने के लिए दिए गए निर्देशों को
Solution:एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) प्रोग्राम का समूह होता है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया जाता है। एप्लिकेशन, किसी भी समस्या का हल सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से ही करता है।

28. विंडोज में कौन सी कुंजी समूह किसी एप्लीकेशन को बन्द करने के लिए प्रयुक्त होती है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) Alt+F4
Solution:विंडोज में Alt + F4 शार्टकट कुंजी का प्रयोग किसी एप्लीकेशन को बंद करने के लिए किया जाता है अर्थात् यदि कोई डाक्यूमेंट या Web पेज ओपन है तो उसे Alt + F4 शार्टकट की (Key) की सहायता से बंद किया जा सकता है।

एप्लीकेशन (Application) सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है जो वर्ड प्रोसेसिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, ग्राफिक मैनिपुलेशन और स्प्रेडशीट क्रिएशन को सक्षम बनाता है।

Delhi Police Constable 2023 (20/11/2023-1)

29. ऑटोकैड में, फ्री ऑर्बिट टूल..... टूलबार पर मौजूद होता है। [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-29-08-2019]

Correct Answer: (d) मॉडिफाई (Modify)
Solution:ऑटोकैड (Autocad) में, फ्री ऑर्बिट टूल मॉडिफाई टूलबार पर उपस्थित रहता है। यह टूल एक निश्चित बिंदु (Fixed Point) के आधार पर एक मॉडल के वर्तमान दृश्य को प्रदर्शित (Represent) करता है।

30. निम्नलिखित में से क्या एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है? [S.B.L (C.G) 14.07.12]

Correct Answer: (c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है। यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर विशेष कार्य करने के लिए बनाए जाते हैं, जैसे टाइपिंग के लिए MS-word इत्यादि, जबकि प्रचालन तंत्र (Operating System) कंप्यूटर, हार्डवेयर तथा प्रयोगकर्ता (User) के बीच अंतराफलक (Interface) का कार्य करता है।