सॉफ्टवेयर (Part- I)

Total Questions: 50

31. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को......... कहा जाता है। [I.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Solution:कंप्यूटर संसाधनों (Computer Resources) के प्रबंधन (Man-agement) से संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए। गए प्रोग्रामों को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है। जैसे, नोट पैड, DBMS, वर्ड आर्ट, MS excel आदि।

32. .............एक प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता है। [S.B.I. (C.G.) 15.11.09 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) एप्लीकेशन
Solution:एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) विशेष प्रकार के कंप्यूटर प्रोग्राम होते हैं, जो विशिष्ट कार्यों को परफॉर्म करने में सहायता हेतु बनाए जाते हैं। इन प्रोग्रामों के माध्यम से कंप्यूटर के प्रयोग को कंप्यूटर प्रयोक्ताओं (User) के लिए आसान बनाया जाता है।

33. यदि आप लोगों को नियमित रूप से पत्र भेजते हैं, तो आप पत्र तैयार करने के लिए किस प्रकार के प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे? [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Solution:पत्र तैयार करने के लिए वर्ड प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे, जबकि सिस्टम सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software) एक प्रकार से कंप्यूटर के संरचना (Infra-structure) पर केन्द्रित होता है।

34. एमएस वर्ड (MS Word) उदाहरण है-

Correct Answer: (a) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का
Solution:एमएस वर्ड संसाधन के काम आता है। यह एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) का उदाहरण है।

35. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जिसमें कंप्यूटर पर प्रयोग करना आसान हो जाता है-

Correct Answer: (d) एप्लिकेशन प्रोग्राम
Solution:एप्लिकेशन प्रोग्राम के द्वारा कंप्यूटर पर कार्य करना आसान हो जाता है। एप्लिकेशन प्रोग्राम हमेशा सिस्टम सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कार्य कर सकता है। अतएव विकल्प (d) सही उत्तर है।

36. सीएडी (CAD) का पूरा नाम है-

Correct Answer: (c) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Solution:CAD का पूरा नाम Computer Aided Design होता है। इसका प्रमुख कार्य किसी डिजाइन (Design) को बनाना (Create), उसमें सुधार (Modify) करना तथा छोटा या बड़ा (Optimize) करना होता है।

37. माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) ऑफिस है- [माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है।]

Correct Answer: (a) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

38. ग्रुपवेयर (Groupware) होता है-

Correct Answer: (d) सॉफ्टवेयर
Solution:ग्रुपवेयर (Groupware) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जिसका उपयोग दस्तावेज को साझा करने, दस्तावेज प्रबंधन, कार्य प्रबंधन आदि में किया जाता है।

39. IDE के बिना, किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित करने तथा उन सबका________प्रबंधन करना पड़ता है। प्रबंधन करन [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) अलग तरीके से
Solution:IDE का पूर्ण रूप Integrated Development Enviroment है यह एक एप्लिकेशन है जो प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर कोड को कुशलतापूर्वक विकसित करने में मदद करता है। इसके बिना, किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित (integrate) करने तथा उन सबका अलग तरीके से प्रबंधन करता है।

40. वेब आधारित IDE का प्रयोग परस्पर संवादात्मक वेबसाइट को विकसित करने के लिए किया जाता है।________ वेव आधारित IDE का एक उदाहरण है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट विज्युअल स्टूडियो कोड
Solution:वेब आधारित IDE (Integrated Development Enviroment का प्रयोग परस्पर संवादात्मक वेबसाइट को विकसित करने के लिए किया जाता है। Microsoft Visual Studio Code, Netbeans Brackets, Php storna Aptana studio, Cretlab Codespace आदि वेब आधारित IDE का उदाहरण है।