सॉफ्टवेयर (Part- I)

Total Questions: 50

41. IDE Suite सॉफ्टवेयर लिखने तथा______ के लिए आवश्यक मूलभूत उपकरणों को समेकित करता है। [RSSB, Comp. Operatar-2023]

Correct Answer: (b) टेस्ट (जांच करना)
Solution:IDE Suite एक सॉफ्टवेयर वातावरण है जो सॉफ्टवेयर लिखने और परीक्षण (test) करने के लिए आवश्यक बुनियादी उपकरणों को समेकित करता है। एक IIDDE विकास से संबंधित कई उपकरणों को एक ही ढांचे, एप्लिकेशन या सेवा के रूप में एक साथ लाता है। इस दूलसेट को सॉफ्टवेयर विकास को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

42. सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर का उदाहरण है- [UPSSSC JE Exam-2016]

Correct Answer: (d) इनमें से सभी
Solution:सामान्य उद्देश्य (General Purpose) के सॉफ्टवेयर के निम्नलिखित उदाहरण है-एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल, फोटोशॉप आदि। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

43. एक सॉफ्टवेयर कोडिंग जो इंटरनेट पर निःशुल्क उपलब्ध होती है, एवं आगे और सुधार एवं प्रयोग के लिए खुली रहती है, तथा जो सामान्यतः सहयोगात्मक रीति से विकसित की जाती है, कहलाती है- [R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (II-Shift)]

Correct Answer: (a) खुला स्रोत सॉफ्टवेयर
Solution:किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उसके निर्माता (Developer) द्वारा जिसने उस सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है, उसके सोर्स कोड को एक लाइसेंस के साथ सार्वजनिक तौर पर सभी को उस सॉफ्टवेयर को पढ़ने उसमें सुधार करने और किसी को भी किसी भी उद्देश्य के लिए उपलब्ध करवाने का अधिकार देता है, उस सॉफ्टवेयर को खुला स्रोत सॉफ्टवेयर (Open Source Software) कहते हैं।

44. वॉइस डेटा को डिजिटाइज करने वाले सॉफ्टवेयर की एक सीमा यह है कि यह- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) अलग-अलग ध्वनियों की पहचान के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए
Solution:वाइस डेटा को डिजिटाइज करने वाले सॉफ्टवेयर की एक प्रमुख सीमा यह है कि इसे अलग-अलग ध्वनियों की पहचान हेतु प्रशिक्षित होना चाहिए।

45. कौन-सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है, जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं? [LB.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (c) मल्टीपल यूजर लाइसेंस
Solution:बहु-उपयोगकर्ता (Multipal User) लाइसेंस के द्वारा व्यक्तियों का समूह किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकता है। इसके द्वारा वह सॉफ्टवेयर कई कंप्यूटरों पर कार्य कर सकता है, जबकि सिंगल यूजर लाइसेंस की स्थिति में सॉफ्टवेयर किसी निर्दिष्ट (Enter) कंप्यूटर पर ही कार्य करेगा।

46. ______एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कंप्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) प्लग
Solution:प्लग इन एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कंप्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके। यह सॉफ्टवेयर मौजूदा प्रोग्राम में कोड को बिना प्रभावित किए नई क्षमताओं को जोड़ता है।

47. किसी सॉफ्टवेयर में डाटा को संगठित किया जाता है ताकि खोज विधि में विभिन्न फाइलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके। इनमें से सॉफ्टवेयर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है जो डाटा को छांटने में मदद करती हैं। उपयुक्त विकल्प चुनें। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) Access, Query
Solution:किसी सॉफ्टवेयर में डेटा को व्यवस्थित रूप से संगठित किया जाता है ताकि खोज विधि (Search method) में विभिन्न फाइलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके। Access व Query सॉफ्टवेयर की दो सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं जिसको सहायता से डेटा तक पहुंचने व उन्हें छांटने में मदद मिलती है अतः दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त विकल्प (a) है।

48. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयुक्त किया जाता है?

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:पेज मेकर, वर्ड स्टार तथा एमएस वर्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग शब्द संसाधन जैसे कि विजिटिंग कार्ड, शादी कार्ड, C.V. तथा अन्य कई प्रकार के कार्ड आदि बनाने में किया जाता है। एमएस वर्ड एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) का उदाहरण है।

49. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोग होता है?

Correct Answer: (a) सांख्यिकी
Solution:स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का सबसे अधिक उपयोग सांख्यिकी में होता है। इसके द्वारा जनसंख्या ग्राफ या मार्कशीट आदि तैयार किया जाता है।

50. लिनक्स (Linux) किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

Correct Answer: (d) ओपन सोर्स
Solution:Linux ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है तथा इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है।