Correct Answer: (c) बग
Solution:'सॉफ्टवेयर बग', किसी कंप्यूटर प्रोग्राम या प्रणाली की ऐसी त्रुटि, दोष, गलती या खोट को वर्णित (Explain) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक आम शब्द है, जो गलत और अप्रत्याशित परिणाम देती है। ज्यादातर बग (Bug) लोगों द्वारा किसी प्रोग्राम के स्रोत कोड (Source code) या इसकी डिजाइन में की गई गलतियों और त्रुटियों (Error) की वजह से उत्पन्न होते हैं।