सॉफ्टवेयर (Part- II)

Total Questions: 14

11. लिंकर क्या है?

Correct Answer: (a) सॉफ्टवेयर टूल
Solution:लिंकर (Linker) एक सॉफ्टवेयर टूल (Software Tool) है। लिंकर, बाइनरी भाषा (Binary Language) में प्राप्त ऑब्जेक्ट कोड (Ob-ject Code) मशीन कोड (Machine Code) में बदलता है।

12. निम्न में से कौन एक कंप्यूटर आंकड़ों की त्रुटियां प्रदर्शित करता है। [U.P.P.S.C. (GIC) 2010, UPSSSC JE-2015, I.B.P.S. (Clerk) 4.12.2013, L.B.P.S. Gramin Bank 29.09.2013, S.B.I. (C.G.) 01.03.09, Allahabad Bank (C.G.) 09.12.07, S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11. R.B.I. (Asst.) 21.07.2013, I.B.P.S. (Clerk) 22.12.2012, S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) 2011, R.R.B. चंडीगढ़ (T.A./C.A./S.C.) 2012]

Correct Answer: (c) बग
Solution:'सॉफ्टवेयर बग', किसी कंप्यूटर प्रोग्राम या प्रणाली की ऐसी त्रुटि, दोष, गलती या खोट को वर्णित (Explain) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक आम शब्द है, जो गलत और अप्रत्याशित परिणाम देती है। ज्यादातर बग (Bug) लोगों द्वारा किसी प्रोग्राम के स्रोत कोड (Source code) या इसकी डिजाइन में की गई गलतियों और त्रुटियों (Error) की वजह से उत्पन्न होते हैं।

13. प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन्स को क्या कहते हैं? [S.B.I. (C.G.) 08.11.09 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) डीबगिंग
Solution:प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन्स करना डीबगिंग (Debugging) कहलाता है। इसके तहत सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी एरर्स अर्थात् बग्स (bugs) या गलतियों को सुधारा जाता है।

14. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुफ्त वितरित होता है लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है? [L.B.P.S. (C.G.) 11.12.11(Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) शेयरवेयर
Solution:शेयरवेयर जिसे ट्रायलवेयर या डेमोवेयर (Demoware) भी कहते हैं, उपयोगकर्ता (User) को ट्रायल आधार पर पहले मुफ्त प्राप्त होता है तथा उसे आगे प्रयोग करने के लिए उपभोक्ता (User) को कुछ रकम अदा करनी होती है।