स्टॉफ नर्स (स्वास्थ्य विभाग) परीक्षा 2016Total Questions: 8011. अब चलते है- का भाव वाच्य है(1) चला जाया जाए(2) चलते हैं(3) अब चला जाए(4) अभी चलते हैंCorrect Answer: (3) अब चला जाएSolution:भाव वाच्यः क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो।अब चलते हैं का भाव वाच्य अब चला जाए।12. किस भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन में रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता है(1) सुनिल नारायण(2) पी.वी. सिंधु(3) सायना नेहवाल(4) साक्षी मलिकCorrect Answer: (2) पी.वी. सिंधुSolution:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता है तथा साथ में साक्षी मलिक ने 58 किग्रा. फ्री स्टाइल महिला कुश्ती का कांस्य पदक प्राप्त किया।13. नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए:(i) हाथी(ii) ह्वेल(iii) कुत्ता(iv) बाघ(1) (ii), (iii), (iv), (i)(2) (ii), (i), (iv), (iii)(3) (iv), (i), (ii), (iii)(4) (i), (ii), (iv), (iii)Correct Answer: (2) (ii), (i), (iv), (iii)Solution:हेल → हाथी → बाघ → कुत्ता14. दो संख्याओं का गुणनफल 4107 है। यदि इन संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य 37 हो, तो बड़ी संख्या है(1) 107(2) 101(3) 185(4) 111Correct Answer: (4) 111Solution:माना अभीष्ट संख्याएँ 37a तथा 37b है जहाँ a तथा b सहअभाज्य है।तब, 37a × 37b = 4107 ⇒ ab = 3(a, b) के साथ संभव जोड़ (1, 3) है।अभीष्ट संख्या = 37 × 1, 37 × 3= 37, 11115. यदि A = (3, 4, 5), B = (5, 6), C = (6, 7, 8) तो A = n[A + (A-C)] ज्ञात कीजिए।(1) 4(2) 3(3) 5(4) 2Correct Answer: (2) 3Solution:A = n[A + (A-C)]= 3+ (3-3) = 316. कौन सा घन दिए गए से मेल खाता है?(1) 1(2) 4(3) 2(4) 3Correct Answer: (1) 1Solution:17. HDI का अर्थ क्या है?(1) Health Department of India(2) Human Development Institute(3) Health Development Institute(4) Human Development IndexCorrect Answer: (4) Human Development IndexSolution:HDI का अर्थ Human Development Index होता है। इस सूचकांक का प्रतिपादन 1990 ई. में यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े अर्थशास्त्री महबूब उल हक तथा अन्य सहयोगियों ने किया।18. यदि SIDE = 26-16-11-12 तो ROLE = ?(1) 24-22-18-12(2) 25-22-19-12(3) 25-22-18-12(4) 24-23-19-12Correct Answer: (3) 25-22-18-12Solution:19. जब एसिड धातु के साथ अभिक्रिया करता है, तब सामान्यतया कौन-सी गैस मुक्त होती है?(1) H₂(2) NO₂(3) CO(4) CO₂Correct Answer: (1) H₂Solution:अम्ल, धातु से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस मुक्त करते हैं। अच्छे एवं प्रबल अम्ल विद्युत के सुचालक होते हैं। यह स्वाद में खट्य होता है।20. मानव में भोजन का पाचन कहाँ से शुरू होता है?(1) मुँह(2) ग्रहणी(3) छोटी आंत(4) बड़ी आंतCorrect Answer: (1) मुँहSolution:मानव में भोजन का पाचन मुँह से होता है। मुखगुहा आहारनाल का पहला भाग है।Submit Quiz« Previous12345678Next »