Correct Answer: (1) गुड़गाँव
Solution:गुरुग्राम का नाम गुरु द्रोणाचार्य से जुड़ा है। कहा जाता है कि गुरु द्रोण को उनके शिष्यों ने इसे गुरु दक्षिणा के रूप में भेंट किया था। गुरुग्राम जिले के गठन के समय यहाँ तीन रियासतें तथा ग्यारह परगने थे। रियासतों में पटौदी, फर्रुखनगर तथा बल्लभगढ़ थी।