Correct Answer: (d) 1, 2 और 4
Solution:दक्षिण एशिया में स्थित अफगानिस्तान एक स्थल बाधित देश है, जिसकी सीमाएं ईरान, पाकिस्तान, भारत (लद्दाख), चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान से घिरी हैं। एक अन्य स्थल बाधित देश हंगरी की सीमाएं ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, सर्बिया, रोमानिया, यूक्रेन और स्लोवाकिया से घिरी हैं। स्विट्जरलैंड की सीमाएं फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, लिकेटेंस्टाइन और जर्मनी से घिरी हैं। इस प्रकार उपर्युक्त तीनों देशों की कोई तटरेखा नहीं है, जबकि मलेशिया की स्थलीय सीमाएं थाईलैंड, इंडोनेशिया एवं ब्रुनेई से मिलती हैं, किंतु साथ ही इसकी विस्तृत तटरेखा भी है।