Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:सिरॉको एक भूमध्य सागरीय पवन है, जिसका उद्गम सहारा रेगिस्तान में होता है। सिरॉको पवन द्वारा लीबिया से उठाए गए धूल-कण को माल्टा, इटली, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, अल्बानिया एवं ग्रीस तक पहुंचाया जाता है। अतः यह फ्रांस से संबंधित नहीं है। अन्य सभी सुमेलित हैं।