Correct Answer: (c) प्रत्येक राज्य ग्राम, मध्य और जिला स्तर पर पंचायत का गठन करेगा।
Solution:संविधान में 73वें संशोधन, 1992 के द्वारा शामिल भाग-9 के उपबंधों 5 के तहत किसी राज्य का विधानमंडल विधि द्वारा पंचायत की संरचना के लिए उपबंध कर सकेगा (अनु. 243 ग) तथा ग्राम सभा, ग्राम स्तर पर ऐसी शक्तियों का प्रयोग और ऐसे कृत्यों का पालन कर सकेगी, जो किसी राज्य के विधानमंडल द्वारा, विधि द्वारा, उपबंधित किए जाएं (अनु. न 243 क)। प्रत्येक राज्य ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तर पर पंचायत का गठन करेगा [अनु. 243ख (1)], लेकिन जहां, ऐसे राज्य जिनकी जनसंख्या बीस लाख से अधिक नहीं है, वे मध्य स्तर पर पंचायत का गठन नहीं कर सकेंगे [अनु. 243ख (2)], अतः वहां विकल्प (c) लागू • नहीं होगा। अतः विकल्प (c) सही नहीं है।