Correct Answer: (d) आलमगीरपुर
Solution:हड़प्पा सभ्यता के लोथल, सुरकोटदा, कालीबंगा तथा अन्य स्थलों से, घोड़े की हड्डियां प्राप्त होती हैं, हालांकि घोड़े की मिट्टी की आकृतियां लोथल में पाई गई हैं, लेकिन घोड़े का कोई स्पष्ट चित्र किसी मुद्रा पर अभी तक नहीं मिला है।