1. पारंपरिक ऐस्फाल्ट के विपरीत, बायोऐस्फाल्ट जीवाश्म ईंधनों पर आधारित नहीं होता।
2. बायोऐस्फाल्ट अनवीकरणीय (नॉन-रिन्यूवेबल) साधनों से निर्मित हो सकता है।
3. बायोऐस्फाल्ट जैव अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित हो सकता है।
4. बायोऐस्फाल्ट से सड़कों की ऊपरी सतह बिछाना पारिस्थितिकी के अनुकूल है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
Correct Answer: (b) केवल 1,3 और 4
Note: बायोऐस्फाल्ट, डामर (Asphalt) का विकल्प है, जिसका निर्माण गैर-पेट्रोलियम आधारित नवीकरणीय स्रोतों से किया जाता है। इन स्रोतों में चीनी, शीरा, धान, मक्का, लिग्निन, सेल्युलोज, ताड़ के तेल का अपशिष्ट, सफेद सरसों के तेल का अपशिष्ट आदि सम्मिलित हैं। गैर-पेट्रोलियम आधारित डामर, सड़कों की सतह का तापमान कम रखने में मददगार है। इस प्रकार प्रश्नगत कथन 1,3 एवं 4 सही हैं।