☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
हरित क्रांति
📆 November 23, 2024
Total Questions: 30
21.
हरित क्रांति संबंधित है-
[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]
(a) मोटे अनाज के उत्पादन से
(b) दलहन उत्पादन से
(c) गेहूं उत्पादन से
(d) तिलहन उत्पादन से
Correct Answer:
(c) गेहूं उत्पादन से
Solution:
भारत में हरित क्रांति की शुरुआत वर्ष 1966-67 से हुई। विकसित उन्नत किस्म के गेहूं के बीजों द्वारा गेहूं की उत्पादकता को दो से ढाई गुना बढ़ाए जाने में सफलता मिली, जो कि हरित क्रांति का आधार बनी।
22.
निम्नलिखित फसलों में से किसे 'हरित क्रांति' का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता (Production & Productivity) दोनों में हुआ?
[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, 2001]
(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) चावल
(d) गेहूं
Correct Answer:
(d) गेहूं
Solution:
भारत में हरित क्रांति का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में सर्वाधिक लाभ गेहूं की फसल को प्राप्त हुआ।
23.
. हरित क्रांति का प्रभाव किसके उत्त्पादन में सबसे अधिक महसूस किया गया-
[U.P.P.C.S. (Mains) 2004 U.P.P.C.S. (Pre) 1990]
(a) तिलहन
(b) गेहूं
(c) गन्ना
(d) दालें
Correct Answer:
(b) गेहूं
Solution:
भारत में हरित क्रांति का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में सर्वाधिक लाभ गेहूं की फसल को प्राप्त हुआ।
24.
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है-
[40th B.P.S.C.(Pre) 1995]
(a) चावल के उत्पादन में
(b) दालों के उत्पादन में
(c) पटसन के उत्पादन में
(d) गेहूं के उत्पादन में
Correct Answer:
(d) गेहूं के उत्पादन में
Solution:
भारत को 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त हुई, उसके पश्चात वर्ष 1966-67 में हरित क्रांति का आगमन हुआ। हरित क्रांति के आगमन के पश्चात भारत ने सर्वाधिक प्रगति गेहूं के उत्पादन में की है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
25.
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]
(a) जैपोनिका चावल
(b) भारतीय चावल
(c) एमर गेहूं
(d) मेक्सिकन गेहूं
Correct Answer:
(d) मेक्सिकन गेहूं
Solution:
भारत में 1960 के दशक में उच्च-उत्पादक बीज प्रजातियों, उर्वरकों एवं सिंचाई के उपयोग से कृषिगत उत्पादन में हुई वृद्धि को हरित क्रांति की संज्ञा दी जाती है। इसमें मुख्य पादप मेक्सिकन प्रजाति का गेहूं था, जिसे बोरलॉग के मेक्सिको स्थित अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं संवर्धन केंद्र (CIMMYT) से मंगाया गया था।
26.
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]
सूची-I(क्रांति)
सूची-II(संबंधित है)
A. गोल्डन क्रांति
1. तिलहन उत्पादन
B. ग्रे क्रांति
2. बागवानी एवं शहद
C. पीली क्रांति
3. पेट्रोलियम उत्पादन
D. काली (ब्लैक) क्रांति
4. उर्वरक
A
B
C
D
(a)
2
3
4
1
(b)
4
2
1
3
(c)
2
4
1
3
(d)
1
2
3
4
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(c)
Solution:
गोल्डन क्रांति बागवानी एवं शहद उत्पादन से, ग्रे क्रांति उर्वरक उत्पादन से, पीली क्रांति तिलहन उत्पादन से तथा काली (ब्लैक) क्रांति पेट्रोलियम उत्पादन से संबंधित है।
27.
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]
(क्रांति)
(संबंधित)
(a) सुनहरी
उद्यान
(b) श्वेत
दूध
(c) नीली
कुक्कुट पालन
(d) हरित
कृषि
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(c)
Solution:
सुनहरी क्रांति का संबंध उद्यान से, श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से, हरित क्रांति का संबंध कृषि (फसलों के उत्पादन) से है, जबकि नीली क्रांति कुक्कुट पालन नहीं, बल्कि मत्स्य उत्पादन से संबंधित है।
28.
'नीली क्रांति' संबंधित है-
[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]
(a) कृषि
(b) लौह एवं इस्पात उद्योग
(c) सिंचाई
(d) मत्स्य पालन
Correct Answer:
(d) मत्स्य पालन
Solution:
सुनहरी क्रांति का संबंध उद्यान से, श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से, हरित क्रांति का संबंध कृषि (फसलों के उत्पादन) से है, जबकि नीली क्रांति कुक्कुट पालन नहीं, बल्कि मत्स्य उत्पादन से संबंधित है।
29.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'नीली क्रांति' से संबंधित है?
[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]
(a) पशुपालन
(b) मधुमक्खी पालन
(c) मत्स्य पालन
(d) मुर्गी पालन
Correct Answer:
(c) मत्स्य पालन
Solution:
सुनहरी क्रांति का संबंध उद्यान से, श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से, हरित क्रांति का संबंध कृषि (फसलों के उत्पादन) से है, जबकि नीली क्रांति कुक्कुट पालन नहीं, बल्कि मत्स्य उत्पादन से संबंधित है।
30.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में नीली क्रांति से संबंधित है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]
(a) पुष्पकृषि
(b) रेशम उत्पादन
(c) मत्स्य पालन
(d) बागवानी
Correct Answer:
(c) मत्स्य पालन
Solution:
सुनहरी क्रांति का संबंध उद्यान से, श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से, हरित क्रांति का संबंध कृषि (फसलों के उत्पादन) से है, जबकि नीली क्रांति कुक्कुट पालन नहीं, बल्कि मत्स्य उत्पादन से संबंधित है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
Electric current – part (2)
Space Part-3
Optics part (1)
Defence Technology Part-1
Heat and Thermodynamics part-(2)