Correct Answer: (2) हिसार
Solution:फिरोजशाह तुगलक ने दिल्ली के आसपास कई शहरों की स्थापना की, जिसमें जौनपुर, फिरोजपुर, हिसार, फिरोजाबाद, फतेहाबाद शामिल है। फिरोजशाह तुगलक ने 1354ई. में 'हिसार-ए-फिरोजा' (फारसी में इसका अर्थ है- फिरोज का किला) के रूप में हिसार की स्थापना की। फिरोजशाह तुगलक ने 1351 से 1388 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया।