हरियाणा ऑक्शन रिकॉर्डर परीक्षा (15.05.2016)

Total Questions: 100

61. एड्रेस बुक में होता है:

Correct Answer: (4) उपर्युक्त सभी
Solution:अड्रेस बुक एक बुक या डाटाबेस है जिसका प्रयोग एट्रियों, जिसे कॉन्टेक्ट्स कहते हैं, को स्टोर करने के लिए किया जाता है। प्रत्येक कॉन्टेक्ट एंट्री में प्रायः कुछ स्टैंडर्ड फील्ड्स (उदाहरण के लिए, फस्ट नेम, लास्ट नेम, कंपनी नेम, अड्रेस, टेलीफोन नम्बर, ई-मेल अड्रेस, फैक्स नम्बर, मोबाइल फोन नम्बर) समाहित होते हैं।

62. ____ पोर्ट म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के विशेष प्रकारों को साउंड कार्डस से जोड़ते हैं।

Correct Answer: (4) MIDI
Solution:MIDI (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेटल डिजिटल इंटरफेस) एक विशेष प्रकार का सीरियल पोर्ट है जिसे कम्प्यूटर प्रोग्रामों या ध्वनि उत्पन्न करने वाले अन्य यंत्रों के साथ इंटरफेस करने के लिए विभिन्न प्रकार के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और इक्विपमेंट को साउंड कार्ड्स से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। MIDI को सर्वप्रथम 1980 में विकसित किया गया था। कई पुराने कम्प्यूटर साउंड कार्डस MIDI पोर्ट से कनेक्ट हैं।

63. एक DNS किसी डोमेन नाम को किसमें अनुवादित करता है ?

Correct Answer: (3) IP
Solution:डोमेन नेम सिस्टम का संक्षिप्त रूप डीएनएस एक इंटरनेट सर्विस है जो डोमेन नेम्स को आईपी अड्रेस में स्थानान्तरित करता है। आईपी अड्रेस मशीनों को एक दूसरे के साथ सूचना आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है। चूंकि डीएनएस डोमेन नेम को उपयुक्त आईपी अड्रेस में स्थानान्तरित करता है, अतः आईपी अड्रेस ई-मेल अड्रेस को भी सरल बना देता है।

64. विंडोज एक्सप्लोर क्या है ?

Correct Answer: (4) फाइल मैनेजर
Solution:विंडोज एक्सप्लोरर एक फाइल मैनेजर है जो विंडोज 95 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के प्रत्येक वर्जन में पाया जाता है। कम्प्यूटर पर ड्राइवों, फोल्डरों और फाइलों को मैनेज करने और नेविगेट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए एक ग्राफिकल फाइल मैनेजमेंट यूटिलिटी है।

65. कंप्यूटर द्विआधारी संख्याओं का प्रक्रम करते हैं, जो कि निम्न का संघटन होती हैं

Correct Answer: (4) Os और 1s
Solution:गणित और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में बाइनरी नम्बर वह नम्बर है जिसे बाइनरी न्यूमेरल सिस्टम या दो अंकों पर आधारित संख्यात्मक पद्धति के रूप में प्रदर्शित किया जाता है जो दो विभिन्न प्रतीकों: विशिष्ट रूप से ० (शून्य) और 1(एक) का प्रयोग करते हुए संख्यात्मक मानों का प्रतिनिधित्व करता है। कम्प्यूटर बाइनरी नम्बर प्रयोग करते हैं।

66. पहला ई-मेल कब भेजा गया था ?

Correct Answer: (3) 1971
Solution:पहला ई-मेल रे टॉमलिन्सन द्वारा स्वयं को 1971 में भेजा गया था। पहले मैसेज में QWERTYIOP या लगभग इसी प्रकार के कुछ शब्द लिखे थे। यह ई-मेल उस समय भेजा गया था जब वह SNDMSG नामक इलेक्ट्रॉनिक मैसेज प्रोग्राम ठीक कर रहे थे। टॉमलिन्सन को पूरे विश्व में ई-मेल के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है।

67. मुख्य स्मृति को इस नाम से भी जाना जाता है :

Correct Answer: (2) प्राथमिक स्मृति
Solution:प्राइमरी स्टोरेज को मेन स्टोरेज या मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है। यह कम्प्यूटर का वह क्षेत्र है जिसमें डाटा को स्टोर किया जाता है ताकि कम्प्यूटर के प्रोसेसर द्वारा डाटा को शीघ्रता से एक्सेस किया जा सके। रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) और मेमोरी, प्राइमरी या मेन स्टोरेज के लिए प्रयुक्त होने वाले पर्यायवाची शब्द हैं।

68. CRM पद का अर्थ है

Correct Answer: (1) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
Solution:सीआरएम (CRM) से तात्पर्य कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट से है। यह कंपनी के वर्तमान और भविष्य के उपभोक्ताओं के साथ पारस्परिक क्रिया करने और उन्हें व्यवस्थित करने की विचारधारा है। यह बिक्री में वृद्धि करने के क्रम में उपभोक्ताओं के साथ अच्छे व्यावसायिक संबंध स्थापित करने, विशेष रूप से उपभोक्ताओं को बनाए रखने के लिए कंपनी से सम्बद्ध उपभोक्ताओं के इतिहास से संबंधित आँकड़ों का विश्लेषण करने का प्रयास करता है।

69. किस वर्ष ई-मेल एड्रेस में उपयोग के लिए का चयन किया गया था ?

Correct Answer: (1) 1972
Solution:मार्च 1972 में, रे टॉमलिन्सन ने वितरित नेटवर्क के अन्तर्गत मैसेज भेजने हेतु ई-मेल प्रोग्राम के प्रतीक चिन्ह के रूप में का चयन किया। उन्होंने अपनी मॉडल 33 टेलीटाइप मशीन पर उपलब्ध पन्कचुएशन कीज से सिम्बल का चयन किया जहाँ ''A शब्द के लिए ए'' का प्रयोग किया गया था। शेयर्ड कम्प्यूटर मेनफ्रेम पर एक विशिष्ट यूजर की पहचान के लिए यूजरनेम और डोमेन नेम इंटरनेट अड्रेस को एक साथ लिंक करने के लिए पहली बार @ का प्रयोग किया गया था।

70. ई-मेल संदेशों के लिए संग्रह क्षेत्र क्या कहलाता है ?

Correct Answer: (2) मेल बॉक्स
Solution:ई-मेल बॉक्स (ईमेल मेल बॉक्स भी) एक डेस्टिनेशन (लक्षित स्थल) है जहाँ इलेक्ट्रॉनिक मेल मैसेजों को डिलीवर किया जाता है। यह डाक प्रणाली में प्रयुक्त होने वाले लेटर बॉक्स के समान है। किसी ईमेल अड्रेस द्वारा मेल बॉक्स की पहचान की जाती है।