Correct Answer: (4) ऊसर मिट्टी
Solution:प्राचीन काल में, मिट्टी को दो मुख्य समूहों में वर्गीकृत किया जाता था; उर्वरा एवं ऊसर, जो क्रमशः उपजाऊ एवं अनउपजाऊ थे।
• लवणीय मिट्टी या उसारा मिट्टी में सोडियम, पोटेशियम एवं मैग्नीशियम का एक बड़ा अनुपात होता है, इस प्रकार, वे अनुर्वर हैं, एवं किसी भी वनस्पति विकास का समर्थन नहीं करते हैं।
• इनमें लवण अधिक होते हैं, मुख्यतः शुष्क जलवायु एवं खराब जल निकासी के कारण।