Correct Answer: (3) 52 सेकण्ड
Note: जन गण मन, भारत का राष्ट्रगान है जो मूलतः बंगाली में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था, इसकी रचना 1911 में की गई थी तथा इसे 1950 में राष्ट्रीय गान घोषित किया गया। राष्ट्रगान की पूर्ण प्रस्तुति का मानक समय 52 सेकण्ड का है, कुछ अवसर पर इसे संक्षिप्त रूप में 20 सेकण्ड में भी गाया जाता है।