Correct Answer: (1) अस्थियाँ
Solution:रिकेट्स में मानव शरीर की अस्थियाँ प्रभावित होती है। रिकेट्स बीमारी समान्य- तया बच्चों में होती है, यह विटामिन D की कमी से होती है, इसका रासायनिक नाम कैल्सिफेरॉल है। इसका स्रोत सूर्य की रोशनी तथा मछली, तेल, दूध, अण्डे इत्यादि हैं।