Correct Answer: (1) माता शीतला मंदिर, गुरुग्राम
Solution:शीतला मंदिर गुरुग्राम, हरियाणा में प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक स्थलों में एक है। गुरुग्राम के शीतला माता का मंदिर की कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है। 'गुरू द्रोण' की पत्नी कृपि अपने पति के साथ इस स्थान पर सती हुई थी। सन् 1650 में महाराजा 'भरतपुर' ने गुरुग्राम में जहाँ कृपि सती हुई थी, मंदिर बनवाया और सवा किलो सोने की माता कृषि की मूर्ति बनवाकर वहाँ स्थापित की।