Correct Answer: (4) सर छोटूराम
Solution:सर छोटूराम का जन्म 24 नवंबर, 1881 में झज्जर के छोटे से गाँव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था)। छोटूराम का असली नाम 'राय रिछपाल' था। अपने भाईयों में सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। सर छोटूराम ने राष्ट्र के स्वाधीनता संग्राम में डटकर भाग लिया। रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया और कमेटी में प्रथम प्रधान बने।