Correct Answer: (3) 18 अप्रैल, 1951
Solution:भूदान आंदोलन संत विनोबा भावे द्वारा 18 अप्रैल, 1951 में आरंभ किया गया स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था। वह 8 अप्रैल 1951 की तारीख थी। जब आचार्य विनोबा भावे को जमीन का पहला दान मिला था। उन्हें यह जमीन तेलंगाना क्षेत्र में स्थित पोचमपल्की गांव दान में मिली थी।