Correct Answer: (3) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
Solution:वह गतिविधि जो मौद्रिक आय के उद्देश्य से की जाती है, आर्थिक गतिविधि कहलाती है, जबकि वह गतिविधि जो मौद्रिक आय के उद्देश्य से नहीं की जाती, गैर-आर्थिक गतिविधि कहलाती है। इस प्रकार, जब एक अध्यापक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाता है तो वह आर्थिक गतिविधि में संलग्न होता है, हालांकि, जब वही अध्यापक घर पर अपने पुत्र को पढ़ाता है तो वह गैर-आर्थिक गतिविधि में संलग्न होता है।