हरियाणा पुलिस परीक्षा ( 07.08.2021 ) प्रथम पाली

Total Questions: 100

61. निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है?

Correct Answer: (1) जर्सी
Solution:जर्सी ब्रिटिश चैनल द्वीप समूह में जर्सी से छोटे डेयरी मवेशियों की एक ब्रिटिश नस्ल है।
• जर्सी मवेशी डेयरी मवेशियों की एक छोटी नस्ल है जिसे मुख्य रूप से दूध उत्पादन के लिए पाला जाता है।
• यह नस्ल अपने अधिक दूध उत्पादन के साथ-साथ अपने दूध की अधिक मक्खन सामग्री के लिए प्रसिद्ध है।

62. निम्न में से कौन-सी 'भारवाही गाय' की नस्ल है?

Correct Answer: (3) खिल्लारी
Solution:खिलारी एक मवेशी नस्ल है। यह बोसिंडिकस उप-प्रजाति का सदस्य है, जो महाराष्ट्र में सतारा, कोल्हापुर और सांगली क्षेत्रों और कर्नाटक के बीजापुर, धारवाड़ और बेलगाम जिलों के मूल निवासी हैं।

63. अपरीक्षित युवा साँड छाँटने का एक मात्र सर्वोत्तम आधार है-

Correct Answer: (4) नस्ल
Solution:परीक्षण न किए गए युवा सांडों को छांटने के लिए नस्ल सबसे अच्छा आधार है।

64. निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है?

Correct Answer: (2) साहीवाल
Solution:साहीवाल को भारत की सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है।
• नस्ल का यह नाम पाकिस्तान में पंजाब के मोंटगोमरी जिले के साहीवाल क्षेत्र से लिया गया है।
• साहीवाल नस्ल में अच्छी तरह से विकसित थन, दुम पर अच्छी ढलान और छोटे सींग होते हैं।

65. 'भदावरी भैंस' के दूध में वसा का अधिकतम प्रतिशत होता है-

Correct Answer: (4) 13.0%
Solution:भदावरी भैंस उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में फैली यमुना और चंबल नदियों के घाटियों में पाई जाती हैं।
• इस प्रजाति की भैंस मध्यम आकार की होती हैं और दूध की मात्रा मध्यम से कम होती है लेकिन वसा की मात्रा 13% तक होती है। अपने छोटे आकार के कारण इन जानवरों को सीमांत और भूमिहीन किसानों द्वारा भी पाला जा सकता है।

66. In these questions, some sentences are given with blanks to be filled with an appropriate word (s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative one of the four

Even if two horses may look ....... they may not be of the same age.

Correct Answer: (2) alike
Solution:Look alike = किसी मनुष्य या वस्तु को दूसरे किसी मनुष्य या वस्तु से appearance में समान होना।

अतः वाक्य में 'alike' का प्रयोग सही होगा।

वाक्य में प्रयोग देखें :

Siblings don't always look alike.

67. In these questions, some sentences are given with blanks to be filled with an appropriate word (s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative one of the four

We cannot go on strike every year. Now that we have gone on strike we must ....... this issue.

Correct Answer: (3) culminate
Solution:यहाँ, 'culminate' appropriate तरीके से fit बैठता है क्योंकि cluminate का अर्थ है- किसी प्रक्रिया का final परिणाम होना।

वाक्य में प्रयोग देखें :

Secret negotiations culminat- ed in the historic peace accord

68. In each of the following questions, find the correctly splet word.

Correct Answer: (2) Renaissance
Solution:Renaissance = पुनर्जागरण काल; नवजागरण

वाक्य में प्रयोग देखें :

People became wealthier in the Renaissance.

69. In each of the following questions, find the correctly splet word.

Correct Answer: (2) Recommendation
Solution:Recommendation = सिफारिश; अनुशंसा; संस्तुति

वाक्य में प्रयोग देखें :

The committee's recommendation to hire a new director has been well received.

70. In these questions, a sentence has been given in Active/Passive Voice. Out of the four suggested alternatives, select the one which best expresses the same sentence Passive/Active Voice.

They will demolish the centire block.

Correct Answer: (4)The entire block will be demolished.
Solution:Future Indefinite Tense का active voice assertive sentence है। अतः इसका passive voice होगा-

The entire block will be demol- ished.

Passive: Sub (Obj of A.V.) + will/shall + be + V3 + by + Obj (Sub of A.V + ow.)