हरियाणा पुलिस परीक्षा ( 07.08.2021 ) प्रथम पाली

Total Questions: 100

71. In these questions, a sentence has been given in Active/Passive Voice. Out of the four suggested alternatives, select the one which best expresses the same sentence Passive/Active Voice.

This surface feels smooth

Correct Answer: (2) This surface is smooth when it is felt
Solution:कुछ transitive verbs sense में passive परंतु form में active होती है।

उन्हें Quasi-passive verbs कहा जाता है और उनके usage को middle voice कहा जाता है। अतः दिए हुए active voice का passive voice होगा-

This surface is smooth when it is felt.

72. Out of four alternatives, choose the one which is similar to the meaning of the given word.

FOSTERING

Correct Answer: (4) Nurturing
Solution:Fostering - पालन-पोषण करना; प्रोत्साहित करना
Nurturing - लालन-पालन करना
Safeguarding - सुरक्षित रखना
Neglecting - उपेक्षा करना
Ignoring - अनदेखा करना
अतः, fostering एवं nurturing पर्यायवाची हैं।

73. Out of four alternatives, choose the one which is similar to the meaning of the given word.

PROPEL

Correct Answer: (1) Drive
Solution:Propel - उकसाना; ढकेलना
Drive – गाड़ी चलाना
Jettison - बोझ गिराना
Burst – फोड़ना -
Acclimatize - जलवायु के अनुसार अभ्यस्त बनाना
अतः, propel एवं drive पर्यायवाची हैं।

74. Fill the blanks with the right pair of words:

A mother has to ....... the pangs of giving ....... to her child

Correct Answer: (1) Bear, birth
Solution:Bear - किसी मुश्किल/मुसीबत को सहन करना

Birth - किसी बच्चे का जन्म

अतः, विकल्प (1) सही है।

75. Slect the right modal for the bank:

Waling on the beach, we ....... sight of a strange bird

Correct Answer: (3) Caught
Solution:यहाँ, 'caught' सही verb form है जिसे blank में भरा जा सकता है क्योंकि past continuous action के middle में होने वाली घटना को simple past tense में दर्शाया जाता 4 है।

76. किसी संख्या का 1/5 उसी संख्या के 1/7 से 10 अधिक है, वह संख्या क्या हैं ?

Correct Answer: (3) 175
Solution:

माना संख्या x है

प्रश्नानुसार,

x का 1/5 - x का 1/7 = 10

⇒ x/5 - x/7 = 10

⇒ (7x - 5x)/35 = 10

⇒ 2x = 35 * 10

⇒ x = 35 × 5 = 175

77. वह न्यूनतम धनात्मक पूर्णाक ज्ञात करें जिससे 392 को गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण वर्ग होता है?

Correct Answer: (4) 2
Solution:विकल्पों से,

392 × 2 = 784 = 28²

∴ न्यूनतम धनात्मक पूर्णांक = 2

78. वह न्यूनतम संख्या है जिसे 4, 6, 8, 12 तथा 16 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 2 शेष बचता है?

Correct Answer: (3) 50
Solution:

ल०स० = 2 × 2 × 2 × 2 × 3 = 48

अभीष्ट संख्या = 48 + 2 = 50

79. एक व्यापारी एक वस्तु को यदि 105 रुपये में बेचता है, तो उसे 9% की हानि होती है। 30% लाभ कमाने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?

Correct Answer: (3) रु. 150
Solution:

अभीष्ट विक्रय मूल्य

= (100 + P%)/(100 - L%) × पहला विक्रय मूल्य

= (100 + 30)/(100 - 9) × 105

= 130/91 × 105

= 150 रुपये

80. यदि ब्याज वार्षिक अथवा अर्द्ध वार्षिक संयोजित हो तो, 5,000 की राशि पर 4% वार्षिक दर से 1 * 1/2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर क्या होगा?

Correct Answer: (1) रु. 2.04
Solution:यदि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है।

= 5000 × 26/25 × 51/50

= 5304 रुपये

चक्रवृद्धि ब्याज = 5304 - 5000

= 304 रुपये

यदि ब्याज अर्द्धवार्षिक संयोजित होता है।

r = 4/2 = 2%

n = 3/2 × 2 = 3

चक्रवृद्धि ब्याज = P[(1 + r/100)ⁿ - 1]

= 5000[(1 + 2/100)³ - 1]

= 5000[(51/50)³ - 1]

= 5000[1.061208 - 1]

= 5000 × 0.061208

= 306.04 रुपये

अभीष्ट अन्तर

= 306.04 - 304 = 2.04 रुपये