हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (महिला) परीक्षा ( 26.09.2021 ) द्वितीय पालीTotal Questions: 10031. हरियाणा पुलिस ऐक्ट किस वर्ष अधिसूचित हुआ?(1) 1966(2) 1970(3) 2006(4) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (4) इनमें से कोई नहींSolution:हरियाणा पुलिस अधिनियम, 2007 को 2008 में अधिसूचित किया गया था। • इसे 28 मई, 2008 को हरियाणा के राज्यपाल की सहमति प्राप्त हुई, इसे 2 जून, 2008 को हरियाणा सरकार के राजपत्र में प्रकाशित किया गया।32. 'प्लासी की लड़ाई' निम्नलिखित में से किन दो पक्षो के बीच में हुई थी?(1) मीर कासिम एवं अंग्रेज(2) सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज(3) शुजाउद्दौला एवं अंग्रेज(4) मीर जाफर एवं सिराजुद्दौलाCorrect Answer: (2) सिराजुद्दौला एवं अंग्रेजSolution:प्लासी की लड़ाई रॉबर्ट क्लाइव एवं सिराज-उद-दौला (बंगाल के नवाब) के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के बीच लड़ी गई थी। • यह 23 जून, 1757 को कलकत्ता के निकट भागीरथी नदी के तट पर प्लासी में लड़ी गयी थी ।33. बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास आनन्दमठ में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?(1) संन्यासी(2) तेभागा(3) तेलंगाना(4) फरायजीCorrect Answer: (1) संन्यासीSolution:आनंदमठ बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित एवं 1882 में प्रकाशित बंगाली भाषा का एक उपन्यास है। • यह 18वीं शताब्दी के अंत में संन्यासी विद्रोह की पृष्ठभूमि से प्रेरित और रचित है।34. 'भारत छोड़ो आंदोलन' कब आरम्भ हुआ?(1) 7 अगस्त, 1942(2) 15 अगस्त, 1942(3) 8 अगस्त, 1942(4) 11 अगस्त, 1942Correct Answer: (3) 8 अगस्त, 1942Solution:8 अगस्त, 1942 को, महात्मा गाँधी ने मुंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की। • उन्होंने गोवालिया टैंक मैदान में दिए अपने भाषण में "करो या मरो" का नारा दिया था।35. 'भक्ति' को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?(1) रामानुज(2) बल्लभाचार्य(3) शंकराचार्य(4) इनमें से सभीCorrect Answer: (4) इनमें से सभीSolution:रामानुज, शंकराचार्य एवं वल्लभाचार्य भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य थे।36. कौन 'आन्ध्रभोज' के नाम से जाना जाता है?(1) हरिहर द्वितीय(2) कृष्णदेव राय।(3) देवराय प्रथम(4) देवराय द्वितीयCorrect Answer: (2) कृष्णदेव राय।Solution:कृष्णदेवराय विजयनगर साम्राज्य के एक महान सम्राट थे, जिन्होंने 1509-1529 तक शासन किया। • वह तुलुव राजवंश के तीसरे शासक थे। • उन्होंने आंध्र भोज एवं आंध्र पितामह की उपाधि अर्जित की।37. 'गौशाला' में कौन-सा समास है?(1) तत्पुरुष(2) द्वन्द्व(3) द्विगु(4) कर्मधारयCorrect Answer: (1) तत्पुरुषSolution:तत्पुरुष समास में उत्तर पद प्रधान होता है तथा समस्त पद में कर्ता को छोड़कर अन्य कारकों में से कोई एक कारक छिपा होता है। जैसे-गौशाला में 'शाला' पद प्रधान है।38. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए।(1) अपराध(2) अहंभाग(3) स्वदेशी(4) स्थापनाCorrect Answer: (4) स्थापनाSolution:जिस शब्द रूप से स्त्री जाति का बोध होता हो उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं जैसे स्थापना। प्रयोग-राम ने प्रजा पार्टी की स्थापना की। अपराध एवं अहंभाग पुल्लिग शब्द है जबकि 'स्वदेशी' विशेषण शब्द है।39. 'सरस्वती' का पर्यायवाची शब्द क्या है?(1) शाखा(2) वीणापाणि(3) वाणी(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (2) वीणापाणिSolution:सरस्वती के पर्यायवाची शब्द गिरा, भारती, वाणी, वीणापाणि, शारदा, वागीश हैं।40. 'कोई इर घाट तो कोई बीर घाट' का अर्थ है(1) बार-बार कथन बदलना(2) ताल-मेल न होना(3) तितर-बितर होना(4) बहुत चालाक होनाCorrect Answer: (2) ताल-मेल न होनाSolution:कोई ईर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है तालमेल न होना। वाक्य प्रयोग-विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के सम्मान के लिए कोई निश्चित व्यवस्था न देख लोग बोले कोई ईर घाट तो कोई बीर घाट।Submit Quiz« Previous12345678910Next »